शादी-घर ‘यश पैलेस’ अब हॉटल इंडस्ट्री में, लोहड़ी पर्व पर ‘हॉटल इम्परर पैराडाइज़’ का शुभारम्भ…
बिलासपुर शहर का मशहूर विवाह-घर ‘यश पैलेस’, हॉटल इंडस्ट्री में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ‘होटल इम्परर पैराडाइज’ का 13 जनवरी को लोहड़ी के शुभ-अवसर पर शुभारम्भ करने जा रहा है।
शहर के हृदय स्थल में स्थित यश पैलेस परिसर में हॉटल इम्परर पैराडाइज में अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ 48 कमरे बनाये गए हैं। डीलक्स, रॉयल डीलक्स और अनेक सुइट से सुसज्जित कमरों में चौबीसों घंटे वाई-फाई की सुविधा और बेहतर रूम सर्विस की व्यवस्था है। हॉटल में शादी व अन्य पार्टियों तथा कांफ्रेंस आदि के लिए वातानुकूलित बैंकेट हॉल भी बनाया गया है। शादी, सगाई की सभी रस्मों (मेहंदी, हल्दी, संगीत और मंडप आदि) को निभाने के लिए एक वातानुकूलित मिनी हॉल की भी सुविधा है। हॉटल परिसर में पार्किंग के लिए भी पर्याप्त खुला स्थान मौजूद है।
हॉटल संचालक सरदार असितपॉल सिंह और उनके पुत्र यश जुनेजा ने बताया कि हॉटल के एक्सप्रेसो लाउंज में स्थित मल्टीकुशिन रेस्टोरेंट बिलासपुर शहर के स्वाद में एक नया आयाम जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस शहर के फूडी लोगों को हम इंडियन, चाइनीज़, तंदूरी, कॉन्टिनेंटल, साउथ इंडियन, थाई, और सभी प्रकार के वेज-नॉनवेज व्यंजन परोसेंगे। यह सभी स्वादिष्ट व्यंजन उत्तराखंड के प्रशिक्षित विशेषज्ञ ‘शेफ’ द्वारा बनाये जायेंगे। इस रेस्टोरेंट में एक-साथ 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
हॉटल संचालकों ने आगे बताया कि शहर की महिलाओं की रूचि को ध्यान में रखते हुए एक ख़ास किटी पार्टी हॉल भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विगत 16 वर्षों से यश पैलेस की सतत सेवा को शहरवासियों का भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगे भी वैसा ही प्यार व आशीर्वाद इस नए ‘हॉटल इम्परर पैराडाइज़’ को मिलता रहेगा।