NTPC सीपत में बड़ा हादसा, स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट, टेक्नीशियन की मौत, कर्मचारियों में आक्रोश, जांच कमेटी गठित…

NTPC सीपत में बड़ा हादसा, स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट, टेक्नीशियन की मौत, कर्मचारियों में आक्रोश, जांच कमेटी गठित…

बिलासपुर . एनटीपीसी सीपत पॉवर प्लांट में एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया है . प्लांट में ही एक डेमो मशीन की टेस्टिंग के दौरान स्टोरेज टैंक फटने से एक जूनियर टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई है . हादसा बुधवार की दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ है . हादसे के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया है . वे तत्काल मृतक के परिजन के लिए अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं .
एनटीपीसी, सीपत के एचआर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच प्लांट के भीतर एक डेमो मशीन की टेस्टिंग के दौरान हवा के प्रेशर से स्टोरेज टैंक फटने के कारण एक जूनियर टेक्नीशियन नरेन्द्र कुमार मिश्रा (42) की मौके पर ही मौत हो गई . मौत, उनके सिर में गंभीर चोटें लगने से हुई है . दोपहर के भोजन अवकाश का समय होने के कारण उस समय प्लांट के भीतर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे . मृतक नरेन्द्र कुमार मिश्रा सीपत प्लांट के निकट पंधी क्षेत्र के गाँव देवरी का निवासी था . हादसे के बाद मृतक के शव को एनटीपीसी परिसर में मौजूद अस्पताल लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई .
एनटीपीसी के अधिकारी के अनुसार एनटीपीसी के रायपुर स्थित रीजनल कार्यालय के प्रमुख ने हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है .
सीपत थाना प्रभारी ने भी बताया कि एनटीपीसी प्लांट में आज हुए हादसे में एक 42 वर्षीय टेक्नीशियन नरेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई है . उन्होंने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में प्लांट के कर्मचारी और सीपत क्षेत्र के लोग वहां पहुँच गए . उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन पर मामले को दबाने और सुरक्षा उपायों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया और धरने पर बैठ गए . इस वक्त भी वहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद है . उनकी मांग है कि मृतक के परिजन को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए . जबकि प्रबंधन का कहना है कि वर्ष 2018 के बाद से प्लांट में ऐसी कोई नियुक्ति करने का नियम ही नहीं है . कर्मचारी नेताओं और एनटीपीसी प्रबंधन की इस संबंध में अभी भी बातचीत चल रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *