महादेव ऐप मामला : बघेल बनेंगे सरकारी “अतिथि”- असम सीएम, बोले- कांग्रेस को अकबर और औरंगजेब से प्यार…
आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि “महादेव” के नाम पर कोई पैसे लूटने का काम करेगा . उन्होंने साफ़ कहा कि यही महादेव एप उनकी विदाई का कारण बनेगा . इसी 508 करोड़ की लूट के कारण भूपेश मुख्यमंत्री तो नहीं बल्कि सरकार के “गेस्ट” जरुर बनने जा रहे हैं . सीएम हिमंता रविवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे .
आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि “माँ कामाख्या देवी, माँ पार्वती का स्वरूप है . माँ पार्वती “महादेव” की पत्नी भी हैं . आज ऐसी खबर आने पर माँ कामाख्या दुखी हो रही हैं . बघेल ने महादेव के नाम पर पैसा लूटने का काम किया है . उन्होंने कहा कि पूरे देश में महिलाओं को महाकाली, महा सरस्वती और महा लक्ष्मी स्वरुप माना जाता है . कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई महादेव के नाम पर एप बनाएगा . महादेव के नाम पर धोखाधड़ी और करप्शन करेगा . उन्होंने बघेल पर तंज कसा कि अगर बनाना ही था तो किसी दूसरे नाम से एप बना लेते . लेकिन आपने महादेव के नाम से एप बनाया और एक-दो रूपये नहीं पूरे 508 करोड़ लूट लिये .
उन्होंने कहा कि महादेव ने जगत के कल्याण के लिए विषपान किया था लेकिन महादेव के नाम पर आपने जो जहर पैदा किया है, वह पाइजन आप पी (पचा) नहीं सकेंगे . उन्होंने भविष्यवाणी की कि इसके कारण ही भूपेश बघेल की राजनीति से विदाई हो जाएगी .
उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल कहते हैं कि मैं सीएम बनूँगा . मैं कहता हूँ- आप सीएम बनें, न बनें , मेरा तो विश्वास है कि ये 508 करोड़ रूपये लूटने के कारण आप जरुर सरकार के “गेस्ट” बनने वाले हैं. इसमें कोई संदेह ही नहीं है .
आसाम के मुख्यमन्त्री हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सियासी हमले जारी रखे . उन्होंने कहा कि भूपेश का समय अब पार हो गया है . उनकी सत्ता से विदाई तय है . उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने गंगा माई की शपथ ली थी कि दारू बंद करेंगे, लेकिन उल्टे दारू की होम डिलवरी शुरू कर दी . जो व्यक्ति गंगा माई के नाम से, महादेव के नाम से, गाय और गौठान के नाम पर झूठ बोल सकता है, उसपर जनता कभी विश्वास नहीं करेगी. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी . पूरे छत्तीसगढ़ को बघेल ने बदनाम कर दिया है . सब तरफ घोटाला ही घोटाला है .
उन्होंने कहा कि भूपेश हमेशा ईडी और सीबीआई पर सवाल खड़े करते हैं . लेकिन अगर वे सही होते तो उनके अधिकारी, नेता जेल में नहीं बेल में होते, जेल से बाहर होते .
मोदी की गारंटी पर भी भूपेश सवाल खड़े करते हैं . लेकिन मोदी जो बोलते हैं वो काम होता है . पूरा देश मोदी जी के गारंटी को देख रहा है . नामुमकिन को मुमकिन करने का नाम ही नरेंद्र मोदी है .
बस्तर में बढ़ते नक्सलवाद पर भी उन्होंने टिप्पणी की . कहा, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार, नक्सलियों के साथ काम कर रही हैं . नक्सल घटना में हमारे बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई . कांग्रेस और नक्सल इलू इलू कर रहे हैं .भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया लोग नहीं है बल्कि नक्सली उनके साथ हैं . नक्सलियों का साथ लेकर भूपेश पहले चरण का चुनाव जीतना चाहते हैं . उन्होंने हुंकार भरी कि जैसे अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से मिलिटेंसी को खत्म किया, जैसे मोदी जी ने पाकिस्तान को टाइट किया, वैसे ही अगले 5 साल में हम नक्सलियों को खत्म करेंगे .
आसाम के सीएम ने अकबर के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी पर भी कहा कि उनके बारे में बोलने पर कांग्रेस के लोग इलेक्शन कमीशन से मेरी शिकायत करते हैं . उनका कहना है, मैंने अकबर का अपमान किया . लेकिन जब मैं भूपेश बघेल के बारे में बोलता हूं तो कांग्रेस कुछ नहीं करती क्योंकि कांग्रेस को अकबर, बाबर और औरंगजेब से प्यार है. मैं अकबर और बाबर के लिए बोलते रहूंगा . जब तक मेरे प्राण रहेंगे तब तक अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलूंगा .
हिमंता सरमा ने छग के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने की जरुरत पर बल दिया . उनका कहना था कि बीजेपी पूरे छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देगी .