आवासीय परिसर के बाजू में शराब दुकान, मंगला के लोगों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, ज्ञापन सौंपा…

बिलासपुर (मीडियान्तर प्रतिनिधि) मंगला में गजमोहिनी परिसर के बाजू में खोली गई शराब दुकान के विरोध में आज मंगलवार को परिसर के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और शराब दुकान हटाने के लिए पुनः ज्ञापन सौंपा . परिसर के निवासी केएल गुप्ता ने बताया कि सभी रहवासी साईं श्रीनिवास इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित गजमोहिनी परिसर में रहते हैं जिसमें कुल 83 स्वतंत्र आवास व फ्लैट तथा 50 दुकाने हैं . इससे पूर्व 2 सितंबर को भी आवेदन दिया गया था परंतु अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। परिसर की रहवासी श्रीमती आशा रजक ने बताया की स्कूल कॉलेज वगैरा खुल चुके हैं और शराब दुकान होने से कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। शाम होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। कॉलोनी के सामने भी लोग शराब पीकर घूमते रहते हैं।
ज्ञापन देने वालों में चेतराम रजक, सुनील कुमार नागदेव, रश्मि उपाध्याय ,अमित मित्तल, गंगेश शुक्ला, रवीना रानी, विवेक गुप्ता, संध्या वाणी ,कल्पना शुक्ला , लीलादेवी करज़, हरेन घोष, सूरत साय, अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थे .