पतंग-उत्सव ; शोभा टाह फाउंडेशन का आयोजन, रंग-बिरंगी पतंगों की ऊंची उड़ान से भर गया आकाश, बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह…

पतंग-उत्सव ; शोभा टाह फाउंडेशन का आयोजन, रंग-बिरंगी पतंगों की ऊंची उड़ान से भर गया आकाश, बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह…

प्रगति और समृद्धि की प्रतीक है पतंग–अनिल टाह

बिलासपुर के साइंस कॉलेज के मैदान का आकाश रविवार को मकर संक्रांति की सुबह पारंपरिक और अलग-अलग आकृतियों वाली पतंगों से एकाएक रंगीन हो गया . यह पतंग-उत्सव था जिसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने शोभा टाह फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया था .

कॉलेज के मैदान में छोटे-बड़े पतंगबाज़ सुबह से ही एकत्र हो गए थे . लोगों ने वहां पतंग उड़ाने के रोमांच का खूब आनंद लिया . पतंग-उत्सव में बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था . युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पतंग उड़ाने में अपने हाथ आजमाए .

अनिल टाह ने पतंग उड़ाने में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों और युवाओं को पतंग, धागा और मांझा भी बांटा और खुद भी पतंग उड़ाई . उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसाद स्वरुप तिल के लड्डू भी वितरित किये .


वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का रिवाज़ बहुत पुराना है . पतंग प्रगति, समृद्धि और निरंतर आगे बढ़ने की प्रतीक है . पतंग-उत्सव से आकाश को छूने और नई ऊंचाइयां हासिल करने की प्रेरणा मिलती है . उन्होंने कहा कि शोभा टाह फाउंडेशन ने इस पुरानी परंपरा को इस वर्ष से पुनर्जीवित किया है . आने वाले वर्षों में पतंग-उत्सव को पूरी भव्यता के साथ बड़े पैमाने पर आयोजित किया जायेगा .


पतंग-उत्सव में अनिल टाह और उनके परिजनों के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, क्षेत्र के बच्चे-युवा सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *