अपहरण और हत्या ; बिलासपुर की छात्रा, राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गई थी, जंगल में मिला शव…

अपहरण और हत्या ; बिलासपुर की छात्रा, राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गई थी, जंगल में मिला शव…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की 17 साल की छात्रा की राजस्थान के कोटा में हत्या कर दी गई है । छात्रा कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल से तीन दिन पहले लापता हुई थी। उसका शव कोटा के एक डैम के पास जंगल में मिला है। छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। अपहरण और हत्या के इस मामले में गुजरात के गांधीनगर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है . छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से गुजरात के उस युवक से दोस्ती हुई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


बिलासपुर के यदुनंदन नगर में रहने वाले परिवार की इकलौती बड़ी बेटी आयशा सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा थी। यहां 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गई थी और वहां एक हॉस्टल में रह रही थी । छात्रा ने कोटा के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया था, इसके साथ ही वह 12वीं की पढ़ाई कर रही थी । छात्रा 6 जून को हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
निर्धारित समय पर छात्रा के हॉस्टल न पहुँचने से उसके पिता को इसकी सूचना दी गई . छात्रा के परिजन कोटा पहुंचे और उन्होंने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई . पुलिस तत्काल छात्रा की तलाश में जुट गई । पुलिस की साइबर टीम ने छात्रा के मोबाइल का लास्ट लोकेशन रावतभाटा में जवाहर सागर डैम के पास ट्रेस कर लिया । डैम के पास ही घना जंगल है। अंततः पुलिस ने बुधवार की देर रात जंगल से छात्रा की लाश को बरामद कर लिया।
पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण और हत्या के मामले की जांच शुरू की . उन्हें छात्रा के मोबाइल से गुजरात के एक युवक का पता चला . युवक के मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था . 5 जून को पुलिस को स्थानीय सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ-साथ भी दिखे . पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में कोटा पुलिस की विस्तृत तहकीकात जारी है .
इधर, बिलासपुर के यदुनंदन नगर स्थित छात्रा के निवास में सन्नाटा पसरा हुआ है . उसकी माँ पिछले कई वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रही है . माँ को अपनी बेटी के गायब होने की खबर तो है लेकिन मौत की खबर उसे नहीं दी गई है . छात्रा के पिता अमीन फ़िलहाल कोटा में हैं . छात्रा के शव को बिलासपुर लाने की तैयारी की जा रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *