कौशिक बोले – 58% आरक्षण भाजपा की देन, कांग्रेस रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करे…

कौशिक बोले – 58% आरक्षण भाजपा की देन, कांग्रेस रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करे…

रेत-माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं, आरंग में प्रतिदिन 50 लाख रूपये राजस्व की चोरी…

बिलासपुर . भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में आरक्षण पर दिए गए फैसले का स्वागत किया है . उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया है . उन्होंने कहा कि 58% आरक्षण का प्रावधान वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में लाया गया था . तब वे विधानसभा अध्यक्ष थे . उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा दिए गए 58% आरक्षण का विरोध करते हुए जिन लोगों ने हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की थी, उनको भूपेश सरकार ने सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री तक का दर्जा दिया है . उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा देने के फैसले से उम्मीद करनी चाहिए कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी . उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विभिन्न विभागों में अभी एक लाख से भी ज्यादा पद रिक्त हैं . श्री कौशिक भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे .


भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते अजा-जजा और पिछड़ा वर्ग को नौकरियों के लिए कुल 58% आरक्षण का प्रावधान किया गया था . अत्यंत सोच-समझ कर लिए गए इस निर्णय के पीछे भारतीय जनता पार्टी की मंशा थी कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को नौकरियों में इसका लाभ मिलेगा लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की . हाईकोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी थी . अब सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को हटाते हुए 58 प्रतिशत आरक्षण को बहाल कर दिया है इसलिए आरक्षित वर्ग को इसका त्वरित लाभ दिया जाना चाहिए . उन्होंने फिर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरक्षण विरोधी हैं . कांग्रेस की नीयत आरक्षण देने की नहीं बल्कि इसके नाम से राजनीति करने की है .
भाजपा नेता कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये . उन्होंने आरंग क्षेत्र में प्रति दिन 50 लाख रुपए के अवैध रेत उत्खनन का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के लोग रेत-माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है . उन्होंने साफ़ कहा कि आरंग के चिकली और हरदीडीह में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है . इन दोनों स्थानों से एक दिन में लगभग 50 लाख रूपयों की रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है . उन्होंने हैरानगी जाहिर की कि इसके बावजूद वहां कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है . सरकार का माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं है . उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सब वहां राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है . उनका साफ़ कहना था कि अकेले आरंग में दो स्थानों में अगर एक दिन में 50 लाख रूपयों के राजस्व की हानि हो रही है तो पूरे सीजन में कितने का राजस्व नुकसान होगा, यह समझा जा सकता है . उन्होंने कहा कि सरकार को नींद से जागना चाहिए और अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो प्रदेश कर्ज में डूबा जा रहा है, वहीँ दूसरी तरफ राजस्व की चोरी हो रही है . ऐसे में रेत-माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना समझ से परे है .
श्री कौशिक ने डॉ नंदकुमार साय के भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तो वे कांग्रेस में चले गए हैं . अब इस मामले में चर्चा की जरुरत नहीं है . उन्हें हमारी शुभकामनायें हैं . कांग्रेस में उनकी मनोकामना पूर्ण हो . अगर वे भाजपा में रहते मुख्यमंत्री नहीं बन सके तो भूपेश बघेल को चाहिए कि उनको मुख्यमंत्री बनाये .
प्रेस वार्ता में धरमलाल कौशिक के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हर्षिता पांडेय और जिला भाजपा महामंत्री घनश्याम कौशिक भी मौजूद थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *