15 से 18 वर्ष का टीकाकरण शुरू, बच्चों में भारी उत्साह, कतार में बैठकर अपनी बारी का करते रहे इंतजार…

बिलासपुर, 3 जनवरी। जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का कोविड-19 से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान आज शुरू हो गया। किशोरों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जहां टीका लगवाने के लिये लंबी कतार लग गई। चांटीडीह शासकीय हाईस्कूल में वे स्कूल स्टाफ और अभिवावकों की उपस्थिति में अपनी बारी का धैर्य के साथ इंतजार करते हुए दिखे।

ज्ञात हो कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के टीकाकरण के लिये 63 केंद्र बनाये गये हैं। इसके अलावा 5 मोबाइल यूनिट भी चलित केंद्र के रूप में उपलब्ध कराये गये हैं। केंद्रों की संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ा दी जायेगी। जिले में 1 लाख 16 हजार 143 बच्चों को टीका लगाया जाना है। आज पहले दिन 18 हजार किशोर-किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल में किशोरों के टीकाकरण अभियान की सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने शुरूआत की। यहां पहला टीका छात्र शाश्वत तिवारी ने लगवाया।