कालीचरण 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में….3 जनवरी को होगी जमानत आवेदन पर बहस..
रायपुर . 31 दिसम्बर 2021 . रायपुर की धर्म-संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले विवादित संत कालीचरण महाराज को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । रायपुर पुलिस ने उन्हें शुक्रवार शाम को कोर्ट में पेश किया था। उनके ऊपर राजद्रोह का केस भी दर्ज है।
न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में करीब 2 घंटे तक बहस चली . अंततः कोर्ट ने कालीचरण को 13 जनवरी तक जेल भेजने का आदेश दे दिया। कालीचरण के जमानत आवेदन पर आगामी 3 जनवरी को बहस होगी .
इससे पहले गुरुवार को लगभग 2 घंटे चली बहस के बाद कालीचरण को रायपुर पुलिस ने 1 जनवरी तक रिमांड पर मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। दिन भर चली पूछताछ के बाद दोपहर बाद पुलिस ने कालीचरण को अब कोर्ट में पेश किया।
महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले कालीचरण ने 26 दिसंबर को रायपुर की धर्म-संसद में कहा था- मोहनदास करमचंद गांधी ने आजादी के वक्त देश का सत्यानाश कर दिया । नमस्कार है, नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया था।