दत्तक ग्रहण केन्द्र, कांकेर की घटना का जस्टिस गौतम भादुड़ी ने लिया संज्ञान, प्रदेश के सभी बाल गृह तथा बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण करेंगे सचिव…

दत्तक ग्रहण केन्द्र, कांकेर की घटना का जस्टिस गौतम भादुड़ी ने लिया संज्ञान, प्रदेश के सभी बाल गृह तथा बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण करेंगे सचिव…

बिलासपुर . समाचार-पत्र तथा सोशल मीडिया में कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केन्द्र में प्रोग्राम मैनेजर द्वारा बच्ची की बर्बरतापूर्वक पिटाई किये जाने के संबंध में खबरें प्रकाशित होने तथा उसका वीडियो वायरल होने के बाद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सदस्य सचिव के माध्यम से जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांकेर को निर्देश जारी किये हैं कि घटना के संबंध में तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये . निर्देश के अनुसार इस मामले में कोई एफआईआर होने पर बच्चे को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के माध्यम से क्षतिपूर्ति राशि भी उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जाये .
जस्टिस भादुड़ी ने इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के जिला न्यायाधीशों, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी निर्देशित किया है कि नालसा, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं और उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत उनके जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त बाल गृह, दत्तक ग्रहण गृह आदि बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाये तथा वे प्रत्येक बच्चे से पृथक से बातचीत करके उनका हाल एवं उनकी कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त करें . उन्होंने किसी बच्चे के साथ किसी प्रकार की कोई प्रताड़ना या कोई घटना की जानकारी सामने आने पर मामले में नियमानुसार तत्काल कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये हैं .
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का शीघ्रता से पालन किये जाने हेतु समस्त जिलों के जिला न्यायाधीशों को इस संबंध में तत्काल सूचित किया गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *