जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड ; स्टील, थर्मल पॉवर और सोलर पॉवर की तीन परियोजनाओं के लिए जिंदल का 1 लाख पांच हजार तीन सौ अंठावन करोड़ का निवेश…

जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड द्वारा 7.5 MTPA इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में 73,000 करोड़ रुपये का निवेश…
जिंदल पॉवर लिमिटेड द्वारा 2400 MW थर्मल पावर प्लांट में 30,780 करोड़ रुपये का निवेश…
जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा 500 MW सोलर पॉवर प्लांट में 1,578 करोड़ रुपये का निवेश…
कुल 1 लाख पांच हजार तीन सौ अंठावन करोड़ के लिए राज्य शासन के साथ एमओयू हस्ताक्षरित…
रायपुर : 02 जुलाई 2025 । छत्तीसगढ़ में सांसद व उद्योगपति नवीन जिंदल द्वारा संचालित जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड ने 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता के स्टील प्लांट और उनकी ही एक अन्य कंपनी जिंदल पॉवर लिमिटेड ने 500 MW सोलर पावर प्लांट और 2400 MW थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए राज्य सरकार से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है। इन तीन परियोजनाओं के लिए कुल 1 लाख 5 हजार 3 सौ अंठावन करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश किया जाएगा।
एक समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा संयोजक राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड रजत कुमार एवं उद्योग जगत के अनेक नामी-गिरामी लोगों की मौजूदगी में इन परियोजनाओं की घोषणा की गई । ये परियोजनाएं न केवल स्थानीय रोजगार सृजन में सहायक होंगीं, बल्कि ये राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।

जिंदल समूह के प्रदीप टंडन ने कहा कि हम इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक आधार को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि इस स्टील प्लांट के माध्यम से हम उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादन के साथ-साथ स्थानीय जनसमुदाय के लिए विकास के नए अवसर उत्पन्न कर सकेंगे।”
राज्य सरकार ने भी इस एमओयू को राज्य में औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस प्रकार के औद्योगिक निवेश छत्तीसगढ़ को एक वैश्विक औद्योगिक हब बनाने के हमारे लक्ष्य को साकार करने में मदद करेंगे।”
इस स्टील प्लांट व पावर प्लांट की स्थापना से संबंधित कार्य जल्द ही शुरू होंगे । इसे राज्य के विकास एवं स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में निश्चित सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

