जय वन्देमातरम् संगठन 108 श्रद्धालुओं को श्रीराम लला के दर्शन कराने अयोध्या-धाम ले जाएगा…
जन-कल्याण संगठन जय वन्देमातरम्, बिलासपुर 108 रामभक्तों को अयोध्या-धाम में रामलला के दर्शन कराने ले जाएगा . संस्था के पदाधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष दी .
संग़ठन के प्रदेश प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राजू सलूजा, नगर अध्यक्ष अतुल बजाज ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय नगर में संघठन द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा के समय ही यह भी तय किया गया था कि समय-समय पर बिलासपुर के राम भक्तों को न्यूनतम शुल्क में अयोध्या दर्शन कराएँ जायेंगे . इसी कड़ी में मंगलवार, 14 मई को जय वन्देमातरम् 108 राम भक्तों को अयोध्या ले जा रहे हैं .
उन्होंने बताया कि यह धार्मिक-यात्रा 14 मई को उसलापुर रेलवे स्टेशन से गरीब रथ ट्रेन से लखनऊ जायेगी, वहां से सभी यात्री वातानुकूलित बस से अयोध्या जायेंगे . सभी श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क की गईं है . 15 मई को सुबह 10 बजे तक सभी राम भक्त अयोध्या पहुँच कर रामलला के दर्शन कर सकेंगे .16 को सुबह 8 बजे वापस बस द्वारा लखनऊ की ओर प्रस्थान करेंगे जहाँ से दोपहर 2 बजे गरीब रथ ट्रेन से 17 मई को सुबह 5 बजे बिलासपुर पहुँच जायेंगे .
प्रदेश प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि इस यात्रा के लिये सभी यात्रियों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे मात्र एक हजार रूपये लिये गये हैं . उन्होंने बताया कि अनुमानतः एक यात्री पर 5 हजार रूपये का खर्च आएगा . जय वन्देमातरम्, बिलासपुर जिला के अध्यक्ष राजू सलूजा इसमें मुख्य रूप से तथा संगठन के सभी सदस्य विशेष योगदान दे रहे हैं .