वैक्सीनेशन व सतर्कता से संभव है कोविड को हराना : दया
अपर महानिदेशक,PIB अभिषेक दयाल ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना

वैक्सीनेशन व सतर्कता से संभव है कोविड को हराना : दयाल  अपर महानिदेशक,PIB अभिषेक दयाल ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना

बिलासपुर । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर से रविवार को कोविड-19 से बचाव व वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. जागरूकता रथ को प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय, रायपुर के अपर महानिदेशक अभिषेक दयाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर अभिषेक दयाल ने कहा कि कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट को वैक्सीनेशन व सतर्कता रखकर हराया जा सकता है. उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन की वजह से तीसरी लहर को आसानी से काबू किया जा सकेगा. उन्होंने सभी से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की. जागरूकता रथ के बारे में उन्होंने बताया की प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में इसकी शुरुआत बिलासपुर में भी की गई है.

रथ विविध प्रकार की जागरूकता सामग्री से सज्जित है. इसके द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से बचाव व वैक्सीनेशन के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. वही लोगों में जागरूकता पैम्फलेट का भी वितरण किया जा रहा है. यह जागरूकता रथ आगामी पांच दिनों तक बिलासपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लोगों को जागरूक करेगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय, बिलासपुर के सभी कर्मी प्रमुखता से उपस्थित रहे.

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *