इंटरनेट सनसनी सहदेव निभाएंगे अजीत जोगी के ‘बसपन’ का किरदार…
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बनाई जा रही बायोपिक में इन्टरनेट सनसनी सहदेव दिरदो उनके बचपन का रोल अदा करेंगे । फिल्म मेकर्स ने हाल ही में रायपुर में सहदेव से मुलाकात की है । सहदेव ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म साइन कर ली है . अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी कृत यह फिल्म राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है। फिल्म के निर्माता मनोज खरे और अरविंद कुर्रे हैं। संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ एक गीत भी रिकॉर्ड कर लिया है।
अजीत जोगी की बायोपिक के निर्देशक देवेंद्र जांगड़े, सहदेव को अजीत जोगी के बचपन के किरदार के लिए तैयार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को एक आदिवासी लुक के बच्चे की तलाश थी । बसपन का प्यार वीडियो के वायरल होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सहदेव कैमरे के सामने अच्छा परफॉर्म करते हैं। निर्देशक का मानना है कि सहदेव इस रोल के लिए एकदम सटीक साबित होंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार 25 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। पहले चरण के शूट में अजीत जोगी के बचपन को फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक गरीब आदिवासी परिवेश का बच्चा कैसे पढ़-लिखकर पहले प्रोफेसर बना, फिर IPS और IAS का सफ़र तय करते हुए देश के नए राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुआ। इस प्रोजेक्ट से अजीत जोगी की धर्मपत्नी रेणू जोगी भी जुड़ी हैं ।
बसपन का प्यार गीत गाकर रातोंरात स्टार बने सहदेव दिरदो, बड़े परदे के इस रोल से बेहद रोमांचित हैं। पहले एक गीत और अब बड़े परदे पर एक्टिंग के ऑफर ने उसे स्टार से भी ऊपर का ओहदा दिला दिया है । अजीत जोगी जैसे बड़े कद के नेता के बचपन का रोल निभाना उसके लिए एक चुनौती से कम नहीं है . अजीत जोगी राजनेता थे तथा छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी थे . बिलासपुर के पेंड्रा में 29 अप्रैल 1946 को जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा की नौकरी की। बाद में वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये। वे सांसद भी रहे। एक नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया। 29 मई 2020 को उनकी मृत्यु हो गई ।