अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ; बहतराई स्टेडियम में योग फॉर ह्युमनिटी…
योग से जीवन में आती है सकारात्मकता- रश्मि सिंह
बिलासपुर . आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के बहतराई इंडोर स्टेडियम में मंगलवार की सुबह 7 से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
श्रीमती सिंह ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मकता आती है। योग शक्ति है, आत्मविश्वास जागृत करने की। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्राणियों के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है।
योगाभ्यास समारोह में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर भी शामिल हुए।
इस अवसर पर सात से अधिक योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्यों के मार्गदर्शन में 1300 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भुजंग आसन जैसे अनेक आसनों और ध्यान का अभ्यास किया गया।
स्व. बी.आर. यादव स्मृति राज्य प्रशिक्षण खेल परिसर, इंडोर स्टेडियम, बहतराई में आयोजित योगाभ्यास समारोह में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि योग को हमें अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समाज के लिए कुछ करना ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। योग से न केवल शरीर अपितु मन भी स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम को विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और आईजी रतन लाल डांगी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीस एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूली बच्चे, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नगरिक मौजूद थे।