अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस…
बिलासपुर पुलिस ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध मानव श्रृंखला, स्कूल व कॉलेज में दर्जनों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये…

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस…बिलासपुर पुलिस ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध मानव श्रृंखला, स्कूल व कॉलेज में दर्जनों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये…

कोतवाली पुलिस ; स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली…

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद स्कूल खपरगंज में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक में शौर्य ताम्रकार, रोहित घण्टा, अक्षिता शर्मा, गगन देवांगन, लाभांश सराफ ने भाग लिया। चित्रकला में प्रथम स्थान साकार शुक्ला, द्वितीय स्थान श्रृष्टि डडसेना तृतीय स्थान अदिति नामदेव, रंगोली में प्रथम स्थान लाभांश सराफ, द्वितीय स्थान साक्षी दुबे, तृतीय स्थान अनम सिद्धिकी, निबंध में प्रथम स्थान अनम सिद्धिकी, द्वितीय स्थान लोकेश वस्त्रकार ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बिलासपुर पुलिस द्वारा रोटरी क्लब क्राउन एवं पायल एक नया सवेरा सामाजिक संस्था के सहयोग से प्रटीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार ने नशे से निजात पाने के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम पश्चात गोलबाजार, सदर बाजार, तेलीपारा होते हुए रैली निकाली गई जो जिसका समापन वापस स्कूल पहुंचकर हुआ।

सिविल लाइन पुलिस ; निजात मानव श्रृंखला…

आत्मानंद अम्बेडकर स्कूल मगरपारा चौक के छात्र-छात्राओं के सहयोग से “नशे को ना, जिंदगी को हाँ” के संदेश के साथ जनमानस को “अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के अवसर पर ‘मानव-श्रृंखला’ बनाई गई। ‘निजात मानव श्रृंखला ‘में 100 छात्र-छात्राओं से भाग लिया व सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध ज़न भागीदारी व अपनी बेहतर जिम्मेदारी के निर्वहन का सकंल्प भी लिया।

तोरवा पुलिस ; बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक…

इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इसी तरह बंगाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे में “नशे का दुष्प्रभाव” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया । साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरुष्कार भी दिया गया।
वैसे ही, भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सिरगिट्टी पुलिस : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर निजात मानव रैली…

सिरगिट्टी पुलिस ने अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध क्षेत्र में जागरुकता लाने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर ‘मानव-रैली’ रुचिका विहार शारदा मंदिर होते हुए मैट्रिक चौक सिरगिट्टी तक आयोजित की. ‘निजात मानव रैली’ में 200 छात्र/ छात्राओं, फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने भाग लिया व सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध ज़न भागीदारी व अपनी बेहतर जिम्मेदारी के निर्वहन का सकंल्प लेकर “जिंदगी को हां नशे को ना” स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागृत किया। उक्त नशा मुक्ति निरोधक दिवस पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुरै, सउनि ईश्वरी मिश्रा, नहारु राम साहू, प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक अफाक खान, देवेंद्र भोसले एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

कोटा पुलिस ; डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय में निजात अभियान…

बिलासपुर जिले में नशा मुक्ति तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ डॉ. सी.वी.रामन विश्वविद्यालय कोटा में निजात अभियान चलाया गया। यहाँ कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों एवं छात्रगणों से चर्चा के दौरान निजात अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया कि 1 फरवरी 2023 से निजात इस अभियान के तहत नशे के गिरफ्त में आए लोगों की काउंसलिंग की जा रही है। इस अभियान से बेहतर परिणाम सामने आये हैं, इससे सड़क दुर्घटना और अन्य दूसरे अपराध कम हुए हैं। इस अभियान में डॉक्टर की टीम भी साथ दे रही है और फ्री में उनका इलाज भी कर रहे हैं। उसीप्रकार अवैध शराब, गांजा एवं नशे के व्यवसाय/कारोबार करने वालों एवं नशा कर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
निजात अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी, कोटा पुलिस स्टाफ तथा डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय के डीन अरविंद तिवारी, उप-कुलसचिव राकेश मिश्रा, फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर यादव, सहायक कुलसचिव डॉ मयंक सिंह, एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह व सभी विभाग के विभागाध्यक्ष/कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट/छात्रगण उपस्थित रहे।

तखतपुर में यूएनओडीसी और यूनिसेफ के साथ मिलकर दिया नशे के विरुद्ध संदेश…

बिलासपुर पुलिस ने तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस अवसर पर नशे के विरुद्ध जिला स्तरीय कार्यक्रम तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सभापति जितेन्द्र पाण्डेय और नगर पालिका अध्यक्ष तखतपुर श्रीमती पुष्पा श्रीवास के उपस्थिति में बड़ा कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य, नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्त हुये लोगों के चलचित्र व निजात फिल्म के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के साउथ एशिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मार्को टैक्सियरा और कम्युनिकेशन ऑफिसर समर्थ पाठक का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।
विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने अपने संबोधन में नशे के खिलाफ अभियान तेज करने की आवश्यकता बताई और निजात अभियान के कारण हुए अपराध में कमी की प्रशंसा की।


पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि निजात अभियान के अन्तर्गत अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही, जागरूकता अभियान और कांउसलिंग की जा रही है। इससे जिले में चाकूबाजी की घटनाओं में 72 प्रतिशत और मारपीट की घटनाओं में 15 प्रतिशत की कमी आई है। अवैध नशा का व्यापार करने वालों पर चार महीने में 2321 लोगों पर कार्यवाही की गई है।
बिलासपुर पुलिस, यूनीसेफ और यूएनओडीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में तखतपुर व आसपास के गांवो के सैकड़ों नागरिक और सामाजिक संगठन शामिल हुये। तखतपुर के ग्राम सिरसहा की महिला समूह को उनके गांव में पूर्ण शराबबंदी करने पर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध मानव श्रृंखला, स्कूल व कॉलेज में दर्जनों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय राहुल देव शर्मा, एसडीओपी. कोटा सिद्धार्थ बघेल, टी.आई तखतपुर सुम्मत राम साहू, रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव, उप निरी.संजय बरेठ व समस्त पुलिस थाना तखतपुर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

तारबाहर पुलिस ; सीएमडी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं…

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर तारबाहर पुलिस द्वारा सीएमडी कॉलेज एड्यूटोरियम में निबंध, लेखन, स्लोगन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 5 साल से 70 साल तक के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया . सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध ज़न-भागीदारी व अपनी बेहतर जिम्मेदारी के निर्वहन का सकंल्प लेकर जिंदगी को हां नशे को ना स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागृत किया .
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन सीएसपी, आईपीएस संदीप पटेल, सीएमडी प्राचार्य डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर चंद्राकर, प्रोफेसर नायक, एनसीसी कैडेट्स समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *