बिलासपुर के सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण, PCPNDT एक्ट का अनुपालन करने के निर्देश…

बिलासपुर के सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण, PCPNDT एक्ट का अनुपालन करने के निर्देश…

बिलासपुर । जिले के विभिन्न सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण शनिवार को डॉक्टर सुभाष राज संयुक्त कलेक्टर / ओआईसी स्वास्थ्य कलेक्ट्रेट बिलासपुर के नेतृत्व में किया गया । निरीक्षण में एसईसीआर रेलवे हॉस्पिटल, बालाजी सोनोग्राफी सेंटर सिम्स गेट के सामने, स्वास्तिक हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर तोरवा, श्री मंगला हॉस्पिटल नेहरू नगर, साईं हॉस्पिटल उसलापुर रोड के सेंटर शामिल थे।

इन सेंटरों में पीसीपीएनडीटी एक्ट का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए । समस्त रिकार्डो का अनुरक्षण किए जाने एवं सोनोग्राफी का कार्य रेडियोलॉजिस्ट या सोनोलॉजिस्ट से ही किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान इन सोनोग्राफी सेंटर में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था ,पीने की पानी की व्यवस्था, एवं प्रसाधन व पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। पीसीपीएनडीटी एक्ट के निर्देशानुसार एक सोनोलॉजिस्ट या रेडियोलॉजिस्ट अधिकतम दो जगहों पर ही सोनोग्राफी का कार्य कर सकता है, इस हेतु सोनोलॉजिस्ट को अपने सेंटरों में अपना समय दर्शाने के निर्देश दिए गए। सोनोग्राफी कार्य के लिए मरीजों से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी अस्पताल परिसर में प्रदर्शित करने को भी कहा गया है।
निरीक्षण दल में डॉक्टर सुभाष सिंह राज संयुक्त कलेक्टर , डॉ बीके वैष्णव नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट, डॉक्टर वैशाली साहू पीसीपीएनडीटी सलाहकार,
शशांक वर्मा सीएमएचओ ऑफिस स्टाफ सम्मलित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *