औद्योगिक हादसा ; अल्ट्राटेक प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट ; 3 श्रमिकों की मौत, 2 की हालत गंभीर…

औद्योगिक हादसा ; अल्ट्राटेक प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट ; 3 श्रमिकों की मौत, 2 की हालत गंभीर…

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मंगलवार दोपहर को बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया है . प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं . घायलों को रायपुर रिफर किया गया है . हादसे के बाद आक्रोशित श्रमिक काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं . हादसे में जान गवांने वाले श्रमिक ठेका कर्मी हैं .
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मंगलवार की दोपहर जबरदस्त धमाका हुआ है . प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से 3 श्रमिकों, उमेश कुमार वर्मा (25) शत्रुघ्न वर्मा (27) और लखेश गायकवाड़ (24) की मौके पर ही मौत हो गई . ब्लास्ट से तीनों के चीथड़े उड़ गए हैं . दो अन्य घायलों को रायपुर के अस्पताल में भेजा गया है .


हादसे के बाद प्लांट के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया . आसपास के क्षेत्र से भी लोग घरों से बाहर निकल आये . सुहेला थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई . प्लांट में हादसे वाले स्थान को सील कर दिया गया है . जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब मजदूर लाइन-टू में कटर मशीन से काम कर रहे थे तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ .
उधर, हादसे के बाद प्लांट में कार्यरत श्रमिकों ने काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए . प्लांट प्रबंधन पर श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाये जा रहे हैं . प्लांट, पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *