स्वतंत्रता दिवस : जगह-जगह लहराया तिरंगा…

स्वतंत्रता दिवस : जगह-जगह लहराया तिरंगा…

बिलासपुर में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने फहराया तिरंगा…

उत्कृष्ट गोठानों को 25 हजार रूपये की दी गई पुरस्कार राशि…

11 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का किया प्रदर्शन…

शहीदों के परिजन, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित…

आजादी का 77वां पर्व बिलासपुर जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान एवं परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। पूरे परिधान में सजे हुए 11 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।


श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदू राम भांगे को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट गोठान का पुरस्कार कोटा विकासखण्ड के शिवतराई गोठान, मस्तूरी ब्लॉक के जुहली, तखतपुर ब्लॉक के बेलपान एवं बिल्हा ब्लॉक के पौंसरी को दिया गया। इन उत्कृष्ट गोठानों को संचालित करने वाले स्व-सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शासकीय कार्यों एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 38 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा स्थान मोहंती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संभाग आयुक्त केडी कुंजाम, आईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम आर ए कुरूवंशी, नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने किया ध्वजारोहण…

अतिरिक्त कोर्ट रूम एवं ऑनलाईन भर्ती एप्लीकेशन का किया उद्घाटन…

न्यायिक कार्यवाही की होगी लाईव स्ट्रीमिंग…

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। द्वितीय और बारहवीं सी एफ बटालियन और एनसीसी टुकड़ी की परेड आकर्षण का केन्द्र थी, मुख्य न्यायाधीश द्वारा परेड की सलामी ली गई। मुख्य न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आगुंतकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त न्यायिक अधिकारीगण को भी शुभकामनाएँ प्रेषित की।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में विस्तार भवन निर्माण हुआ है जिसमें 7 अतिरिक्त कोर्ट रूम हैं। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य न्यायाधीश द्वारा नवनिर्मित विस्तार भवन एवं अतिरिक्त कोर्ट रूम साथ ही न्यायिक कार्यवाही की लाईव स्ट्रीमिंग, 22 जिलों के ई-सेवा केन्द्र, ई-गेट पास के संबंध में मोबाईल एप, ऑनलाईन रिकूटमेंट एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर यातायात संबंधी चालानों के संबंध में जिला अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा जगदलपुर की वर्चुअल कोर्ट और न्यायिक अधिकारीगण के न्यायिक विमर्श के संबंध में साफ्टवेयर का भी उद्घाटन किया गया। इसी कड़ी में 04 नये टेलीग्राम चैनल का भी उद्घाटन किया गया। अब पक्षकारगण व आम जनता अपने प्रकरणों में हो रही सुनवाई को घर बैठे लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की वेबसाईट में देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों को कॉजलिस्ट, ए.एफ. आर. जजमेंट, महत्वपूर्ण सूचनाएँ और निविदाओं की जानकारी पूर्व से ही वेबसाईट से प्राप्त हो रही है। उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 16.08.2023 से नवनिर्मित विस्तार भवन में कोर्ट रूम क्रमांक 17 एवं 18 में न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल एवं न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल द्वारा प्रकरणों की सुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है। यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा नवनिर्मित विस्तार भवन में कोर्ट रूम क्रमांक 16 में प्रति शुक्रवार को द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से प्रकरणों की सुनवाई प्रारंभ की जावेगी। उक्त समारोह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता व शासकीय अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय के बार एसोसियेशन के सदस्य, रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उच्च न्यायालय परिसर के आसपास के ग्रामों के निवासी एवं स्कूली बच्चों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। इस समारोह में स्वस्फूर्त 5000 से भी अधिक संख्या में लोग शामिल हुये। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय भवन आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया गया था।

एसईसीएल में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस…

वसंत विहार खेल मैदान एसईसीएल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति एवम डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ एसईसीएल सुरक्षा प्रमुख अशोक कुमार उपस्थित रहे।


परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व महमूद खान एवम चमरू चौहान ने किया, एनसीसी जूनियर विंग ब्वायज एवम गर्ल नेतृत्व क्रमश: के. वेंकटेश आचारी कक्षा 10वीं एवं कुमारी वैष्णवी तिवारी कक्षा 11 वीं, डीएवी स्कूल गर्ल्स एवं ब्वायस प्लाटून नेतृत्व कुमारी ओशिन मेश्राम कक्षा 12वीं एवं भारत शंकर आचार्य कक्षा 12वीं ने किया। परेड में बैंड प्लाटून भी था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि आजादी का यह महापर्व प्रतीक है हम हिन्दुस्तानियों के संकल्प और विश्वास का, भारतीयों के रगों में दौड़ रहे साहस और शौर्य का, हमारे हृदय में प्रतिष्ठित देशभक्ति की भावनाओं का, नील गगन में लहराते इस तिरंगे के प्रति हमारे सम्मान, अटूट आस्था एवं भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने एवं इसे सामर्थ्यवान बनाए रखने के हमारे दृढ़ संकल्पों का। उन्होंने कहा इस ऊर्जावान और द्वैदीप्यमान राष्ट्र की आकांक्षाओं की आपूर्ति में, हमारा कोयला उद्योग निरंतर, अविरल, सतत, प्रयासरत है, उद्योगरत है, कर्मरत है। उन्होंने कहा इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में हमारी कम्पनी ने कोयला उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 10 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, जो एक कीर्तिमान है। गत वर्ष, ओबीआर में हमारा ग्रोथ पूरे वर्ष में लगभग 36 प्रतिशत था, जो इस वर्ष की पहली तिमाही में ही बढ़कर 46 प्रतिशत तक हो गया है। पिछले साल पावर सेक्टर को जितना कोयला दिया गया, एसईसीएल के इतिहास में वह अभूतपूर्व था, इस वर्ष हमने न केवल सबसे तेज गति से 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य प्राप्त किया है अपितु 100 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर भी रिकार्ड अवधि में हासिल किया है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य, आने वाले चार से पाँच वर्षों में भूमिगत खदानों के उत्पादन को दोगुना करने का है, जिस हेतु कम्पनी अण्डरग्राऊंड माईन्स में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दे रही है। वर्तमान में संचालित 12 सेट कान्टिन्यूअस माईनर मशीनों के अतिरिक्त 44 सेट नए सीएम मशीन नियोजित करने की दिशा में एसईसीएल काम कर रही है। अपने श्रमिक साथियों की सुविधा
उन्होंने कहा प्रत्येक के जीवन में जननी, जन्मभूमि एवम कर्म का सर्वोपरि स्थान है। कहा जाता है कि ’जननि जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ और ‘सर्वे कर्मवशा वयम’ अर्थात माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है तथा हम सभी कर्मों के ही अधीन हैं। स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर यह संकल्प लें कि हम सभी एक लक्ष्य, एक दृष्टि, एक मति, एक गति और अपने अच्छे कर्मों के साथ एसईसीएल व राष्ट्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.
इंदिरा विहार खेल मैदान के मुख्य समारोह में मुख्य रूप से निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, एसईसीएल संचालन समिति से हरिद्वार सिंह (एटक), श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा श्रीमती रीतांजलि पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने निदेशक मण्डल व श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से कबूतर एवं गुब्बारे आकाश में छोड़कर शांति का संदेश दिया। समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण किया गया एवं वीरों के वंदन कार्यक्रम के तहत एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में शिलाफलकम (स्मारक) का लोकार्पण भी सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारियों – कर्नल डॉ पी एल केशरवानी, एयर वाइस मार्शल वी एम तिवारी, विंग कमांडर जे के मित्रा, कमांडर डॉ मदन सिंह हुरा, एवं कर्नल जे जे लाल का सम्मान भी किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, लोयला स्कूल, होली नर्सरी स्कूल एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों से उत्कृष्ठ कवायद दल, सर्वोत्कृष्ठ कवायद दल एवं उत्तम पोशाक के लिए परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में उद्घोषणा का दायित्व शेख जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), सुरक्षा निरीक्षक एम.पी. जांगड़े, एवं श्रीमती अनु चक्रवर्ती ने निभाया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया…

“मेरी माटी मेरा देश” के नाम हाथ में मिट्टी लेकर शपथ…

सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में पूर्णत: मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व “फायर हायड्रेन्ट सिस्टम” का शुभारंभ…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार 15 अगस्त 2023 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम एन ई. इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में प्रातः 9 बजे आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया .
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त मनोहर खुर्शीद की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । बाद में उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स एवं सेन्टजांस एम्बुलेंस के द्वारा तैयार की गई आकर्षक परेड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर आलोक कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक गौरवशाली दिन है । आज का दिन उन सभी अमर शहीदों तथा देशभक्तों को याद करने का दिन है जिन्होनें आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी । हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन और देश के हित में मिलकर कार्य करें, उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजली होगी ।
उन्होंने कहा कि देश की गति व प्रगति में भारतीय रेलवे का सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा है । आम जनों को यातायात के सुलभ व किफ़ायती साधन प्रदान करने में भारतीय रेलवे व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका है । छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा प्रदेशों में अपनी सेवा प्रदान करता हुआ यह रेलवे अपनी भूमिका का निरंतर उन्नयन कर रहा है ।
उन्होंने कहा, हमारे लिए यह गौरव कि बात है कि बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग सहित हमारे 9 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा 6 अगस्त 2023 किया गया । अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत इस रेलवे के 49 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन 1868 करोड़ रुपए रुपये की लागत से किया जाएगा । स्टेशनों को विकसित करने का लक्ष्य हमारे रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है ।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश कि छठवीं और मध्य भारत कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 11 दिसम्बर 2022 को प्रधानमंत्री के द्वारा नागपुर से बिलासपुर के बीच की गई । यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस प्रदान किया गया । इस प्रणाली से ट्रेनों की खाली बर्थ ऑटोमेटिक रूप से यात्रियों को प्राप्त होती है । मोबाइल के माध्यम से यात्रियों को घर बैठे जनरल टिकट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है । गत वर्ष विभिन्न स्टेशनों में 25 नए फुट ओवर ब्रिज, 14 प्लेटफार्म शेल्टर व 17 प्लेटफॉर्म रेजिंग के कार्य किए गए । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 19 ट्रेनों में परंपरागत आईसीएफ़ कोच की जगह आरामदायक एलएचबी कोच लगाए गए ।
राष्ट्र की गति और प्रगति के साथ कदमताल करते हुये हमने माल ढुलाई में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की । वित्तीय वर्ष 2022-23 में हमारी रेलवे ने रिकॉर्ड 214 मिलियन टन से अधिक माल ढुलाई किया । यह सब आप सभी रेल कर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इस बार हमें 234 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य मिला है ।
मानव संसाधन संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती हैं। गत एक वर्ष में 4,300 से अधिक नये कर्मवीरों की नियुक्ति की गई तथा 3,500 से अधिक कर्मियों का प्रोमोशन किया गया । साथ ही अपने रेल परिवार के 222 आश्रितों की अनुकंपा आधारित नियुक्ति की गई । अपने कर्मियों के 887 बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु एक करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उच्च शिक्षा के लिए तथा 44 दिव्याङ्ग बच्चों को 19 लाख की राशि प्रदान की गई । अपने कर्मवीरों के स्वास्थ्य व उत्थान हेतु हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं । रेलवे परिक्षेत्र में लगभग 90 लाख रुपये की राशि से 12 आउटडोर जिम के इक्यूप्मेंट्स तथा झूलों सहित 09 चिल्ड्रन पार्क बनाए गए हैं । अपने स्टाफ को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ब्रजराजनगर सहित अन्य स्टेशनों में पिछले एक वर्ष में 197 नए क्वार्टर का निर्माण किया गया ।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ाते हुए 28 स्टेशनों में रेन वॉटर हारवेसटिंग्स प्लांट बनाए गए । उसलापुर तथा इतवारी स्टेशनों में वॉटर रिसायक्लिंग्स प्लांट व शहडोल तथा रामटेक स्टेशनों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया । रेल मंत्रालय के ज़ीरो कार्बन मिशन के दृष्टिगत भिलाई में 50 मेगा वाट के सोलर पॉवर प्लांट का परीक्षण अंतिम चरण में है । इफ़ीसिएंट इनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इलेक्ट्रिक लोको शेड बिलासपुर ने ISO 50001: 2011 प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के बेहतर चिकित्सा व सुविधा के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं । ऑपरेशन थिएटर को संक्रमण रहित करने के लिए इसे पूर्णतः मॉड्यूलर बनाया गया है । हास्पिटल में बेहतर हाइजीन हेतु विभिन्न दिनों में अलग अलग 3 कलर की लिनन का प्रावधान किया गया है । मरीजों के परिजनों के लिए डॉरमेंट्री की व्यवस्था की गई है । बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन के लिए बार कोडिंग सिस्टम अपनाया गया है । फायर सेफ़्टी मीजर के तहत फायर हायड्रेन्ट सिस्टम का प्रावधान किया गया है । रायपुर तथा बिलासपुर हॉस्पिटल्स में इन हाउस कीमोथेरेपी तथा डायलिसिस का प्रावधान किया गया है । मरीजों के बेहतर इलाज, जाँच व परीक्षण के लिए नए डिजिटल उपकरण की व्यवस्था की गई है ।
उन्होने कहा कि हमारे रेलवे सुरक्षा बल ने अपने परिवार से बिछुड़े 413 बच्चों को रेसक्यू कर उनके परिवारजनों से मिलाया । मानव तस्करी के शिकार 4 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया । ऑपरेशन उपलब्ध के तहत 309 यात्रियों के गुम हुये 92 लाख से अधिक मूल्य के सामान को यात्रियों को सौंपा । प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतीक्षारत अकेली महिलाओं के लिए ‘अक्षिता’ एक सेफ बबल का प्रावधान किया गया । महिलाओं की यात्रा को और सुरक्षित बनाने के लिए “मेरी सहेली” अभियान, तेजस्विनी ग्रुप का सफल क्रियान्यवयन किया जा रहा है । रेल सुरक्षा बल के महिला सदस्यों के लिए 11 नए बैरक का निर्माण किया जा रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । हमें गर्व है कि हमारी एथलीट दीक्षा का 800 मीटर की रेस में एशिया में नंबर वन रैंकिंग है । कॉमन वेल्थ पावर लिफ्टिंग में जे रामालक्ष्मी ने स्वर्ण व संतोषी मांझी ने रजत, वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री में दिनेश ने स्वर्ण व मुन्नी देवी ने कांस्य तथा एशिया कप में मधु वेदवान ने तीरंदाजी में रजत पदक जीता । हमारी रेलवे की क्रिकेट, खो–खो, बॉक्सिंग व हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है ।
उन्होने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के कल्याण, महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान, आदि मानवीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका है । रेल परिवार की महिला परिजनों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए हाल में ही ब्यूटिशियन कोर्स शुरू किया गया है । कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए किलकारी क्रेच का उन्नयन किया गया है ।
मेरी माटी मेरा देश के” के अंतर्गत हाथ में मिट्टी लेकर महाप्रबंधक ने एनईआई ग्राउंड में सभी को शपथ दिलाई । इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्कूल के बच्चो के द्वारा फेंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही साथ देश भक्ति गीत पर आकर्षक प्रस्तुत दी गयी । बच्चो ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए है ।
इस अवसर पर सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में पूर्णत: मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व “फायर हायड्रेट सिस्टम” का शुभारंभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन कि अध्यक्षा. डॉ श्रीमती वनिता जैन के द्वारा किया गया । इसके साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल में फायर सेफ़्टी मशीन के लिए फायर हायड्रेट सिस्टम का शुभारंभ श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक के द्वारा किया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया ।

एनटीपीसी सीपत में 77वां स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया गया…

एनटीपीसी सीपत में 15 अगस्त को देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पुजारी द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल की परेड का निरीक्षण किया गया।


परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी ने देश के वीर शहीदों, देशभक्तों व बुद्धिजीवियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों को याद किया . उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देश के विकास में सतत् अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने एनटीपीसी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद करते हुए बताया कि कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 73024 मेगावॉट है। वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत की प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि एनटीपीसी सीपत ने वित्त वर्ष 2022-23 में 81.09 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 21,168 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन किया है, जबकि वर्ष 2023-24 में जुलाई 2023 तक 78.13% , 6817.28 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में से एनटीपीसी सीपत पहला स्टेशन है, जहां पर राखड से बनी ईंट की डीलरशिप दी गई है| इस डीलरशिप के द्वारा अबतक 10.92 लाख ईंटों की बिक्री हो चुकी है|
इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों, संगवारी महिला समिति की पदाधिकारियों, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आसमान में तिरंगे के रंगों से रंगे गुब्बारे का विमोचन कर देश की सतत् उन्नति एवं समृद्धि का संदेश दिया। इस अवसर पर यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), सीपत तथा सीपीजी-2 के सभी महाप्रबंधकगण डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ, प्रिंसिपल बीबीपीएस, एवं वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, यूनियन एसोशिएसन के सचिव व अध्यक्ष नगर परिसर की गृहणियाँ व बच्चे उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बाल भारती पब्लिक स्कूल, बाल भवन एवं टाईनी ब्लासम प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा महाप्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र, पावर एक्सेल अवार्ड, एम्प्लाई ऑफ द ईयर, मानवीयता पुरस्कार, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, हैल्थ चैम्पियन अवार्ड, सुझाव योजना पुरस्कार, अग्निशमन शाखा (सीआईएसएफ) कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके पूर्व संगवारी महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन व टॉइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा, श्रीमती अर्चना पुजारी एवं पदाधिकारियों द्वारा बाल भवन में ध्वजारोहण किया गया।
इसी प्रकार सर्विस बिल्डिंग स्टेज-1 में भी अरुण वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ने ध्वजारोहण कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण…

77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में नयायमूर्ति गौतम भादुड़ी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल, न्यायमूर्ति पीपी साहू, न्यायमूर्ति रजनी दुबे, न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, न्यायमूर्ति संजय जायसवाल, महाधिवक्ता सतीश चन्द वर्मा, पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा एवं न्यायमूर्ति एन.के. अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा एवं रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी की डायरेक्टर श्रीमती सुषमा सावंत एवं अन्य अधिकारीगण, अशोक कुमार साहू, जिला न्यायाधीश, रमाशंकर प्रसाद प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल, उप सचिव गिरीश कुमार मंडावी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *