स्वतंत्रता दिवस ; SECR, SECL और NTPC में आज़ादी का जश्न मनाया गया…

स्वतंत्रता दिवस ; SECR, SECL और NTPC में आज़ादी का जश्न मनाया गया…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 76वें स्वतंत्रता दिवस को पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार 15 अगस्त 2022 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम एन ई. इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में प्रातः 9.00 बजे आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।


इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आलोक कुमार, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त अभिय नन्दन सिन्हा की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तदुपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स एवं सेन्टजांस एम्बुलेंस के द्वारा तैयार की गई आकर्षक परेड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने कहा कि आजादी के अमृतकाल, स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में सारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । हमारे साथियों ने घरों में तिरंगा फहरा कर हर घर झण्डा अभियान को सफल बनाया । हम स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंनें देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनों में से एक है । वित्तीय वर्ष में हमने 212 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया वर्तमान वित्तीय वर्ष में हमें 253 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य मिला है । मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे ।
उन्होंने कहा कि बेहतर यात्री सुविधा के साथ हम अपनी सेवाओं को लगातार उन्नत कर रहें हैं । मिशन कर्मयोगी के तहत 2,800 से अधिक प्रशिक्षित फ्रंट लाइन रेलकर्मी अपने कस्टमर फ्रेंडली एटीट्यूड के साथ यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं । यात्रियों को सुगमता से टिकट की उपलब्धता, स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में साफ-सफाई के साथ नई सुविधाओं जैसे मोबाइल से अनरिजर्व्ड टिकट, हैंड हेल्ड टर्मिनल से टिकट चेकिंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । महिला यात्रिओं के लिए मेरी सहेली अभियान, तेजस्विनी ग्रुप तथा अक्षिता सेफ बबल का अभिनव व सफल क्रियान्वयन किया गया ।
डिजिटल अपराध की चुनौती से निपटने के लिए उन्नत तकनीकी युक्त तथा प्रशिक्षित कर्मियों से परिपूर्ण साइबर सेल का गठन किया गया। इससे ई-टिकटों की कालाबाजारी पर रोक, संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त, साइबर पेट्रोलिंग, प्रबल एप का बेहतर उपयोग आदि किया जाएगा । प्लेटफॉर्म पर सेगवे के उपयोग से निगरानी और यात्री सुरक्षा में इंप्रूवमेंट हुआ है ।


मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए 26 स्टेशनों को “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” के रूप में नामित कर स्थानीय उत्पादों जैसे ढोकरा कला, बांस निर्मित वस्तु, टेराकोटा कला आदि को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । ई-ऑक्शन को लागू कर निविदा की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इन्फ्रास्ट्र्क्चर डेवलपमेंट के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं । गत वित्तीय वर्ष में हमनें 178 किलोमीटर से भी अधिक नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तीसरी व चौथी लाइन का कार्य पूरा किया । साथ ही 186 किलोमीटर रेल लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य किया । इस वर्ष छिंदवाड़ा-नैनपुर सेक्शन के विद्युतीकरण के साथ हम अपने 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे । पिछले वित्तीय वर्ष में 38 किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग के कार्य पूरा करने के साथ नागपुर से दुर्ग के बीच ऑटो सिग्नलिंग के कार्य भी तीव्रता के साथ प्रगति पर हैं । नागपुर से झारसुगुडा मेन लाइन कीसेक्शनल स्पीड बढ़ाकर 130 किलो मीटर प्रति घंटा करने के कार्य अपने अंतिम चरण में है । इन्फ्रास्ट्र्क्चर डेवलपमेंट को और तीव्र करने के लिए तीनों डिविजन मे गति शक्ति यूनिट की स्थापना की गई है ।
हमारी रेलवे में रेल परिवहन को विकसित करने के लिए कई रेलविहीन क्षेत्रों में नये रेल कॉरीडोरों का निर्माण किया जाएगा । इन नए रेल कॉरीडोरों के शुरू होने से इन क्षेत्रों की आर्थिक व सामाजिक प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे ।
सुरक्षित रेल परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । एक महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत झारसुगुडा से नागपुर मेन लाइन सेक्शन को अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन “कवच” के दायरे में लाया जा रहा है ।
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । उज्बेकिस्तान में टी. रामाकृष्णा, जर्मनी में दिनेश, नागालैंड में मुन्नी देवी, जबलपुर में अक्षय गणपुले तथा अभिनंदन पाटिल ने विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किए
उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा व उनकी टीम और यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी धन्यवाद दिया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में गरिमापूर्वक मनाया गया ।

एसईसीएल में स्वतंत्रता दिवस समारोह…

एसईसीएल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं सुरक्षा टुकड़ी की सलामी ली। इस सुरक्षा टुकड़ी का नेतृत्व व्ही दक्षिणामूर्ति उप प्रबंधक (सुरक्षा) बिलासपुर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल एवं निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन संचालन समिति सदस्य हरिद्धार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रवंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना विभिन्न विभागाध्यक्ष, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई ऑल इण्डिया एसएसटी ओबीसी कोआर्डिनेशन कौंसिल कोलइण्डिया एससी-एसटी एम्पालई एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चे, महिलाएँ, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के तत्काल बाद राष्ट्रगान व कोल इण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया .
अपने उद्बोधन में सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष की सफलता हमें बताती है . संकल्प से किसी भी बड़े लक्ष्य की सिद्धी संभव है। उन्होंने कहा कि युवा कम्पनी एसईसीएल में असीमित संभावनाएँ हैं तथा यह किसी भी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने जारी संदेश में प्रमुख रूप से बिन्दुवार कहा कि :-

  1. एसईसीएल भूविस्थापितों के रोजगार की दिशा में आगे बढ़कर काम कर रही है। हाल ही में, एसईसीएल बोर्ड ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एवं दस्तावेजों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव स्वीकृत किए हैं, जिससे कि हमारी परियोजनाएँ और तेजी से तथा और सहूलियत से, भूमि अधिग्रहण का कार्य कर पाएगी। गत अप्रैल से जून तिमाही में ही एसईसीएल द्वारा 100 से अधिक भूविस्थापितों को रोजगार प्रदान किया गया है।
  2. सीएसआर के जरिए एसईसीएल कोयलांचल के समाज को और सामर्थ्यवान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है। एसईसीएल ने अपने संचालन क्षेत्रों के लगभग 1000 युवाओं के स्किल डेव्हलपमेंट ट्रेनिंग के लिए सीपेट रायपुर से अनुबंध किया है जिसमें लगभग 500 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है।
  3. कोरबा, रायगढ़ तथा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में, सरकारी स्कूलों में, एसईसीएल की मदद से लगभग 800 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं।
  4. एसईसीएल की रेल कॉरिडोर परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ राज्य के कई अंचलों तक पहली बार, रेल यातायात की सुविधा सुलभ हो सकेगी। खरसिया से धर्मजयगढ़ की ईस्ट रेल कॉरीडोर की शुरूआत हो चुकी है, वहीं इसके फेस में धर्मजयगढ़-कोरबा लाईन हेतु कार्य प्रगति पर है। गेवरा-पेन्ड्रा रोड के 135 किलोमीटर लम्बे ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरीडोर पर भी तेजी से काम चल रहा है।
  5. कम्पनी की बड़ी खदानों से कोयले के ईको फ्रेन्डली व त्वरित डिस्पैच हेतु फस्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ विकसित की जा रही हैं जिनके तहत कोल ट्रान्सपोर्टेशन व लोडिंग सिस्टम को पूर्णतया मैकेनाईज्ड किया जा रहा है। इससे बड़ी परियोजनाओं से सड़क मार्ग से कोयले का परिवहन न्यून हो जाएगा।
  6. कम्पनी का विजन है कि आने वाले 3 से 4 वर्षों में भूमिगत खदानों का उत्पादन दोगुना से अधिक कर दिया जाए, इस हेतु आधुनिक तकनीक जैसे कान्टिन्यूअस माईनर की स्थापना पर बल दिया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से एसईसीएल को अग्रणी बनाने हेतु नेट जीरो के बजाए नेट पाजिेटिव कम्पनी बनाने की परिकल्पा की गई है।
    इसके पूर्व नेहरू शताब्दी नगर स्थित सीएमडी आवास में एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा तथा एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला तथा श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
    मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए ऑन लाईन ड्राईंग प्रतियोगिता एवं ऑनलाईन देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिनके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्रीमती सविता निर्मलकर उप प्रबंधक (राजभाषा) ने निभाया।

एनटीपीसी सीपत में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह…

एनटीपीसी सीपत में 15 अगस्त को देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह नगर परिसर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति मुख्य महाप्रबंधक सीपत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि घनश्याम प्रजापति ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का निरीक्षण किया ।

घनश्याम प्रजापति ने एनटीपीसी की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 69433 मेगावाट है तथा एनटीपीसी आज थर्मल पावर के साथ-साथ सौर हाइड्रो तथा हवा से भी बिजली उत्पादन कर रही है।


इस दौरान कर्मचारियों को बेहतर कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक ने योग्यता प्रमाणपत्र, पावर एक्सेल, एम्पलॉय ऑफ द इयर तथा मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया | एनटीपीसी की श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार के तहत परियोजना में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में आयोजित परीक्षा में दसवीं कक्षा के परिणाम में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: रुपये 10,000/ तथा रुपये 7,500/- का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बारहवी कक्षा में विज्ञान और वाणिज्य विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को रुपये 10,000/- का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत खेल परिषद द्वारा आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया .
इस अवसर पर कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी 2), रमानाथ पुजारी महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण) सीपत व सीपीजी ? के महाप्रबंधकगण एस वी डी रवि कुमार विभागाध्यक्ष मा. डिप्टी कमांडेंट मुनिराज मीणा, सीआईएसएफ, शलभ निगम, प्रिंसिपल बीबीपीएस, एवं वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, संगवारी महिला समिति, वैशाली क्लब, खेल परिषद, संस्कृति क्लब के अध्यक्ष, सचिव व अन्य समिति सदस्य, यूनियन एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण, नगर परिसर की गृहणियाँ व बच्चे उपस्थित रहे।
इसके पूर्व संगवारी महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन व टॉइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति एवं पदाधिकारियों द्वारा बाल भवन में ध्वजारोहण किया गया। सेवा भवन स्टेज-1 में भी रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
समारोह उपरांत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संयंत्र परिसर में स्थापित फ्यूल ऑइल सेल का उद्घाटन परियोजन प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक सीपत द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *