पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी…कांग्रेस की भाषा अमर्यादित- धरमलाल कौशिक…

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी…कांग्रेस की भाषा अमर्यादित- धरमलाल कौशिक…

मां का अपमान अब कांग्रेस की पहचान- कौशिक…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) भाजपा नेता व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक  ने कहा है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की बिहार के दरभंगा की एक सभा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गवासी मां के लिए ‘बिलो द बेल्ट’ जाकर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, मंच से अश्लील गाली-गलौज की गई, उसकी पूरा देश कटु निन्दा कर रहा है।
कौशिक ने कहा कि इसके विरोध स्वरूप आज ही बिलासपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में भाजपा का युवा मोर्चा (भाजयुमो) कांग्रेस का पुतला दहन करेगा।
इसके अलावा भाजपा का महिला मोर्चा, 2 सितंबर को राजधानी रायपुर में कांग्रेस भवन का घेराव करेंगी।
कौशिक ने कहा कि दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विरोधियों के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता, जैसा भारत के विपक्षी दल कर रहे हैं।

लखीराम ऑडिटोरियम में में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि समय-समय पर कांग्रेस के अन्य नेताओं के भी मुख से इस तरह की अभद्र भाषा बोली गई है। उन्हें सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर बताकर इस अभद्रता की शुरुआत की और अब कांग्रेस इस निम्न स्तर पर आ पहुँची है। प्रधानमंत्री मोदी का अपमान अनेक बार राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं ने किया है। अपनी सभाओं में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘तू’ कहकर संबोधित किया।


उन्होंने कहा कि ‘तू-तड़ाक’ की भाषा का उपयोग करने से पहले राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह पहली बार लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजीशन बने हैं। लेकिन अपने भाषणों में जिस तरह के शब्दों का चयन वे कर रहे हैं, राजनीतिक क्षेत्र में उन शब्दों के प्रयोग की कतई गुंजाइश नहीं है।
कौशिक ने  कहा कि लोकतंत्र में जनता-जनार्दन सर्वाेपरि होती है और बिहार की जनता निश्चित रूप से इस अभद्रता, अश्लीलता का माकूल जवाब देगी।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते कई ऐसे अवसर आए हैं जब विपक्षी नेताओं ने देश का भी विरोध करना प्रारंभ कर दिया। देश की सेना, संवैधानिक संस्थाओं, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, चुनाव आयोग से लेकर किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को लेकर विपक्ष देश में विश्वास का संकट पैदा करके विदेशी ताकतों के इशारे पर अराजकता के अपने एजेंडे पर अमल कर रहा है। यह ट्रेंड राजनीति को कलुषित और दूषित करने का काम लगातार कर रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस ने गलत नैरेटिव सेट करने की परंपरा बना ली है। लोकसभा से लेकर सड़क तक राहुल गांधी समेत कांग्रेस समर्थक दलों के आचरण को पूरा देश और दुनिया देख रही है। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि राजनीति को इतने नीचे स्तर पर ले जाकर देश की आने वाली पीढ़ी को राजनीति में अपशब्दों के प्रयोग और अव्यावहारिक बातें करने का संदेश देकर पूरे देश में कलुषित वातावरण तैयार करने का काम कांग्रेस व कांग्रेस समर्थक दल कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष मोहित जायसवाल, बिलासपुर जिला शहर के अध्यक्ष दीपक सिंह, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, मीडिया के प्रभारी प्रणव शर्मा, के के शर्मा, सह प्रभारी दुर्गेश पांडे, सोशल मीडिया संयोजक देवेश खत्री मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव की उपस्थिति रही ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *