एनटीपीसी, सीपत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का उद्घाटन…

एनटीपीसी, सीपत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का उद्घाटन…

बिलासपुर. एनटीपीसी, सीपत के टाउनशिप परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का उद्घाटन अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी व पश्चिम क्षेत्र 2) के द्वारा किया गया .
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पाण्डेय ने कहा कि नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं तथा सीपत प्लांट के कर्मचारी भी उसी पराक्रम के साथ कार्य करते हुए सीपत स्टेशन को एक नयी ऊचाई पर ले जा रहे हैं . उन्होंने भविष्य में भी एनटीपीसी को इसी तरह और ऊंचाइयों की तरफ ले जाने का आव्हान किया l
उद्घाटन समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक-सीपीजी 2, जॉन मथाइ, महाप्रबंधक- मानव संसाधन, पश्चिम क्षेत्र 2, एस नायक, महाप्रबंधक- प्रचालन व अनुरक्षण, आर के आश, महाप्रबंधक- अनुरक्षण, एस बनर्जी, महाप्रबंधक- प्रचालन, ए चटर्जी, महाप्रबंधक- तकनीकी सेवायें, एस के दास, अपर महाप्रबंधक – टीएडी, श्रीमती के श्रीलता , अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन, ए के बोखाड , उप महाप्रबंधक- टीएडी, एस सोनी, उप महाप्रबंधक- एश डाइक प्रबंधन, यूनियन तथा एसोसियेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे l

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *