दुर्गा विसर्जन जुलूस में दो दुर्गोत्सव समितियों ने आगे बढ़ने की होड़ में मचाया बवाल ; लाठी, रॉड और पत्थरों की बौछार, 3 घायल, 2 नाबालिग सहित 17 पकड़े गए…video

दुर्गा विसर्जन जुलूस में दो दुर्गोत्सव समितियों ने आगे बढ़ने की होड़ में मचाया बवाल ; लाठी, रॉड और पत्थरों की बौछार, 3 घायल, 2 नाबालिग सहित 17 पकड़े गए…video

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में दुर्गा विसर्जन के दौरान सदर बाज़ार के इलाके में शुक्रवार की सुबह दो दुर्गोत्सव समितियों के बीच जमकर झड़पें हुई . दुर्गा विसर्जन के लिए कल रात से कतारबद्ध निकली झांकियों में दो समितियों के बीच आगे बढ़ने की होड़ में यह बवाल हुआ . दोनों पक्षों की ओर से लाठियां और रॉड आदि का इस्तेमाल किया गया और जमकर पत्थरबाजी हुई . इस घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से एक सिम्स अस्पताल और दूसरा एक निजी अस्पताल में भर्ती है . पुलिस के अनुसार बलवे में घायल दोनों व्यक्तियों की हालत फिलहाल ठीक है . किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं . पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा करने की धारा लगाई हैं और दो 2 नाबालिग सहित 17 आरोपियों को पकड़ा है .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गोत्सव और दशहरा के बाद गुरूवार का दिन दुर्गा विसर्जन के लिए निर्धारित था . गुरूवार की रात को अनेक दुर्गोत्सव समितियां देवकीनंदन चौक से सदर बाज़ार, गोल बाज़ार और सिटी कोतवाली के सामने से होते हुए जूना बिलासपुर के पचरी घाट की तरफ बढ़ रही थी . सुबह करीब 4 बजे शिव चौक, कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति और सरकंडा क्षेत्र की नव-दुर्गा उत्सव समिति आगे-पीछे चल रही थी . दोनों समितियों के सैकड़ों श्रद्धालु ढोल-ताशों और डी जे की धुन में नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे . मुख्य मार्ग में सिम्स चौक के पास एकाएक दोनों समितियों के सदस्यों के बीच आगे बढ़ने की होड़ में झड़पें हो गई . पहले सुबह 4 बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई . बाद में सुबह 6 बजे करीब 100 मीटर आगे जूनीलाइन चौके के पास फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई . इस मारपीट में खुलकर लाठी और रॉड आदि का इस्तेमाल किया गया . एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के डी जे को बुरी तरह तोड़फोड़ दिया . उसमें पत्थरबाजी भी की गई .


पुलिस के अनुसार इस अप्रत्याशित घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से एक सिम्स अस्पताल और दूसरा एक निजी अस्पताल में भर्ती है . बलवे में घायल दोनों व्यक्तियों की हालत फिलहाल ठीक है . किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं .
पुलिस अधिकारी के अनुसार शिव चौक कुदूदण्ड दुर्गा समिति के मुखिया अभिजीत तिवारी ने थाने में रपट लिखाई है कि वह अपने साथियो के साथ शिव चौक कुदूदण्ड दुर्गा मूर्ति का विसर्जन करने वाहन से डीजे लेकर पचरीघाट की तरफ जा रहा था . जूनीलाइन चौक (करोना चौक) के पास चांटीडीह सरकण्डा से दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने वाहन में डीजे लेकर पचरीघाट आते समय शैलेष कश्यप और उसके साथी पहले सिम्स चौक और बाद में करोना चौक के पास अपना वाहन और डीजे आगे ले जाने की जिद करने लगे . इसी बात को लेकर उन्होंने गाली-गुप्तार और मारपीट की और पत्थरबाजी कर डीजे में तोड़फोड़ कर उसे चकनाचूर कर दिया .
बाद में दूसरे पक्ष ने भी थाने में रपट लिखवाई . पुलिस ने दोनों पक्षों के गाली-गुप्तार कर मारपीट करने और डीजे में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया है . पुलिस ने बताया कि दोनो पक्ष मे आरोपियो की संख्या अधिक होने से प्रकरण मे धारा 147 भादवि जोड़ी गई है . और प्रकरण में एक पक्ष से दो आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है . पूरे प्रकरण में प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के आरोपियों की पता साजी भी की जा रही है .
पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में दोनों पक्षों के कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 02 आरोपी नाबालिक है। प्रकरण में अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार 07.10.2022 को दुर्गा विसर्जन के दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे रिवर व्यू से सिम्स के रास्ते होते हुए चिंगराजपारा सरकण्डा के दुर्गा समिति ’’माँ आदर्श दुर्गोत्सव समिति रपटा चौक’’ एवं देवकीनंदन चौक से ’’कुदुदण्ड शिव दुर्गोत्सव समिति’’ नवीन तिवारी के नेतृत्व में सिम्स चौक पहुंची। सिम्स चौक में आगे बढ़ने की बात को लेकर चिंगराजपारा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यो द्वारा विवाद शुरू किया गया। नवीन तिवारी व उनके साथियो के द्वारा संरकण्डा दुर्गोत्सव समिति के लोगो व उनकी गाड़ियों पर पथराव किया गया जिससे उनकी गाड़ी क्षतिगस्त हो गई एवं दुर्गा समिति के सदस्यों को चोट आई। इसके उपरांत दोनो समिति के सदस्य अपने-अपने प्रतिमाओ को लेकर विसर्जन हेतु गोल बाजार की ओर आगे बढ़ गए। सुबह करीबन 6.00 बजे करोना चौक के पास कुदुदण्ड समिति के सदस्यों एवं उनकी गाड़ियों पर सरकण्डा क्षेत्र के लोगो के द्वारा उनकी गाड़ियों पर लाठी डण्डा व पत्थर से तोड़फोड़ की गई जिससे समिति के लोगो को चोट लगी । घटना उपरांत दोनो दुर्गाउत्सव समिति के सदस्यो के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र 390/2022 धारा 294, 323, 506, 427, 147, 307 भादवि एवं अपराध क्रमांक 391/2022 धारा 294, 323, 506, 427, 147, 307 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मारूल माथुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भारती मरकाम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी हरविंदर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण में दोनो पक्षो के कुल 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 02 आरोपी नाबालिक है। प्रकरण में अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है।
प्रकरण में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम हैं –

  1. शैलेष कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  2. पप्पू कौशिक तिपा शिव कुमार कौशिक उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  3. बिट्टू उर्फ सूरज यादव पिता स्व. संतोष यादव उम्र 24 वर्ष साकिन रपटा चौक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  4. दीपक साहू पिता रतन साहू उम्र 22 वर्ष साकिन रपटा के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  5. नितेश कश्यप पिता योगेश कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  6. देव भद्रराजा पिता सुरेश भद्रराज उम्र 23 वर्ष निवासी रपटा के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  7. अनिकेत यादव पिता श्रवण यादव उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
  8. अनुराग उर्फ बजरंग यादव पिता श्रवण यादव उम्र 28 वष्र साकिन शिव चौक कुदुदण्ड थाना सिविल जिला बिलासपुर
  9. नीरज जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल उम्र 18 वर्ष साकिन कुदुदण्ड शिव चौक के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
  10. सुभम द्विवेदी पिता अवधेश द्विवेदी उम्र 19 वर्ष साकिन शिव चौक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
  11. राहुल राजपूत पित रोहित राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन माता चैरा शिव चौक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
  12. हिमांशु राई पिता दीपक राई उम्र 27 वर्ष साकिन अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर व 5 अन्य।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *