बिलासपुर में भरी दोपहरी 3 लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के संचालक को गोली मारी, 2 पकड़े गए…

बिलासपुर में भरी दोपहरी 3 लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के संचालक को गोली मारी, 2 पकड़े गए…

बिलासपुर के गोंड़पारा इलाके में 3 अज्ञात लुटेरों ने एक ज्वेलरी की दुकान के संचालक को गोली मार दी . घटना गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे की है . दुकानदार को जांघ के पास गोली लगी है . उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है . लुटेरे मोटरसाइकल में पहुंचे थे . स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था . पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया है जब वह भागने की फ़िराक में ट्रेन में बैठ गया था . तीसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है . तीनों आरोपी उड़ीसा के सुंदरगढ़ इलाके के हैं .


बिलासपुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंड़पारा इलाके में गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे 3 नकाबपोश युवक एक मोटरसाइकल में सवार होकर दीपक ज्वेलर्स पहुंचे . दुकान का संचालक दीपक सोनी उस वक्त वहां मौजूद था . युवकों ने कट्टा और चाकू की नोंक पर ज्वेलर्स शॉप को लूटना शुरू कर दिया . दुकानदार दीपक सोनी ने इसका विरोध किया . लुटेरे युवकों के साथ उसकी झड़पें भी हुई . इसी बीच एक लुटेरे ने उस पर गोली दाग दी . गोली दीपक की जांच के पास लगी है . उसे अपोलो अस्पताल दाखिल किया गया है .
पुलिस ने बताया कि लूटपाट और झड़पों के बीच आसपास के लोग वहां पहुँच गए थे . गोली चलाने के बाद तीनों लुटेरे युवक भागने की तैयारी में थे तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने एक आरोपी लुटेरे को पकड़ लिया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है . पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक और आरोपी को स्टेशन से धर दबोचा . युवक ट्रेन में सवार हो गया था .


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लूट के आरोपी युवक उड़ीसा के सुंदरगढ़ इलाके के हैं . लूटपाट और गोलीचालन की घटना के 15 मिनट पहले तीनों आरोपी उसी दुकान में पहुंचे थे . वहां उन्होंने खरीददार बनकर कुछ ज्वेलरी आदि को देखा और वापस चले गए . बाद में तीनों आरोपी पुनः दीपक ज्वेलर्स पहुंचे . दो युवकों के पास कंट्री मेड पिस्टल थीं जबकि एक युवक के पास चाकू था . एक आरोपी युवक ने दुकानदार सोनी पर पिस्टल तान रखी थी और बाकी के दो आरोपियों ने एक-एक कर ज्वेलरी लूटना शुरू कर दिया और एक बैग में भरते गए . दुकानदार ने इसका विरोध किया . उसकी लुटेरों से झड़पें भी हुई तब एक लुटेरे ने एक-दो राउंड फायर कर दिया . गोली लगने के बाद भी दुकानदार दीपक सोनी ने हिम्मत नहीं हारी और उनको खदेड़ते हुए दुकान के बाहर तक आ गया . दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग चुकी थी . इस आपाधापी में लुटेरों ने अपना बैग वहीँ छोड़ दिया . मौके पर लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए . बाद में एक और आरोपी को पुलिस ने स्टेशन से पकड़ा .


पुलिस के अनुसार मौके से एक मोटरसाइकल, दो पिस्टल और एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है . तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है . पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *