एक ही दिन में 2 प्रेमी जोड़े सहित 6 लोगों ने लगा ली फांसी…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 3 अलग-अलग स्थानों में एक ही दिन में 6 लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है . जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी ग्राम के जंगल में एक ही फंदे में प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला है जबकि मल्हार के जैतपुर ग्राम में एक लड़का और लड़की ने आधे घंटे के अन्तराल में अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली . तीसरी घटना सीपत थाना क्षेत्र की है जहाँ कुली और मचखंडा गाँव में दो ग्रामीण फांसी के फंदे पर झूल गए . तीनों स्थानों पर दो प्रेमी जोड़े और दो ग्रामीणों की आत्महत्या करने की घटनाएँ शुक्रवार को घटित हुई है . पुलिस ख़ुदकुशी के सभी मामलों की सूक्ष्म जांच में जुटी हुई है .
रतनपुर थाना के प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि शुक्रवार की रात को एक युवक और युवती का शव पोड़ी के जंगल में एक ही फंदे से पेड़ पर लटका मिला है . लड़की की उम्र 17 वर्ष है और वह पड़ोसी जिले जीपीएम के पेन्ड्रा की रहने वाली है . लड़की 29 सितम्बर से घर से गायब थी . उसके साथ मिला युवक उसी जिले के मरवाही क्षेत्र का है . उसकी पहचान बादल चौधरी (22) के रूप में हुई है . युवक भी गुरूवार से गायब था . घटनास्थल के पास युवक की बाइक भी मिली है . ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-संबंध थे जिसकी दुखद परिणीति आत्महत्या के रूप में सामने आई है .
दूसरी घटना मस्तूरी के मल्हार क्षेत्र की है . मल्हार चौकी के प्रभारी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि यहाँ के जैतपुर ग्राम में एक युवक और युवती ने आधे घंटे के अन्तराल में अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली . युवक गौरीशंकर भैना की उम्र 18 वर्ष है . गौरीशंकर ने शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे अपने घर में नायलोन रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली .
चौकी प्रभारी के अनुसार गौरीशंकर की आत्महत्या की सूचना मिलने पर वहीँ चार-पांच आगे रहने वाले एक अन्य परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे तभी पीछे से उनकी 17 वर्षीय लड़की कु. सुनहरी भैना अपने घर में दुपट्टे को फंदा बनाकर झूल गई .
पुलिस के अनुसार उपरी तौर पर देखने पर यह मामला प्रेम संबंधों का प्रतीत होता है . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .
तीसरी घटना सीपत थाना क्षेत्र की है . यहाँ आसपास स्थित दो ग्रामों, कुली और मचखंडा में एक बुजुर्ग ग्रामीण रामेश्वर यादव (65) और एक युवक करन धनुवार (22) ने अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली . पुलिस के अनुसार मृतकों में कोई सीधा संबंध नहीं था लेकिन गांववालों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही मनोरोगी थे . बुजुर्ग रामेश्वर दिमाग से सनकी स्वभाव का था जबकि युवक करन अर्ध-विक्षिप्त था . पुलिस दोनों आत्महत्याओं की बारीकी से जांच कर रही है .