नारायणपुर में माओवादियों का आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला में सोमवार की सुबह माओवादियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है . घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है . घायल जवान का ईलाज जारी है .
जानकारी के अनुसार सोमवार, 14 मार्च की सुबह नारायणपुर जिला के थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत सोनपुर-ढोंडरीबेड़ा के मध्य सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा हेतु 53वीं वाहिनी, आईटीबीपी की पार्टी रवाना हुई थी . करीब 8.30 बजे, कैम्प से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा लगाये गये IED में ब्लास्ट हो गया . प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, निवासी उत्तराखण्ड, जिला टेहरी मौके पर शहीद हो गये जबकि प्रधान आरक्षक, बोडरो महेश, निवासी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) गंभीर रूप से घायल हो गये .
घायल प्रधान आरक्षक, बोडरो महेश का ईलाज जिला अस्पताल, नारायणपुर में जारी है . घायल जवान की स्थिति फिलहाल ठीक है . बेहतर ईलाज के लिये उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भेजा जा रहा है .
ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है .