बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद ; सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने निकले थे…

बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद ; सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने निकले थे…

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में प्रेशर IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए जवान ड्यूटी के लिए जा रहे थे, उसी दौरान घटना घटी है। घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के कैम्प एटेपाल और तिमेनार कैम्प के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सड़क निर्माण में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की एक टुकड़ी सोमवार सुबह करीब 8 बजे के आस-पास निकली थी। बताया जा रहा है कि जवान अभी एटेपाल कैंप से 1 किमी दूर ही पहुंचे थे तभी सड़क से लगी टेकरी में IED ब्लास्ट हुआ। इस प्रेशर बम की चपेट में 19वीं वाहिनी डी-कंपनी तिमेनार के APC विजय यादव (सहायक प्लाटून कमांडर) आ गए। इस घटना में मौके पर ही विजय यादव की मौत हो गई। आस-पास मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी तुरंत सीनियर अधिकारियों को दी। घटना के बाद आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। शहीद विजय यादव को भैरमगढ़ थाने में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *