“हाउसिंग कार्ट” अब ग्राहकों को सीधे बिल्डर से मिलाकर उनकी जरूरत को करेगा पूरी…

“हाउसिंग कार्ट” अब ग्राहकों को सीधे बिल्डर से मिलाकर उनकी जरूरत को करेगा पूरी…

रेरा से अप्रूव्ड मकान, दुकान खरीदने-बेचने का सुरक्षित और डिजिटल माध्यम बना हाउसिंग कार्ट…

बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में अब जमीन मकान खरीदने वालों को किसी तरह से धोखाधड़ी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। अब हाउसिंग कार्ट के जरिए लोगों को मकान-जमीन बिना परेशानी के आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
बिलासपुर प्रेस क्लब में हाउसिंग कार्ट के डायरेक्टर श्याम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और फाउंडर एंड सीईओ अर्पण अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसमें ग्राहक अपनी पसंदीदा चीज डिजिटल माध्यम से बिना किसी बिचौलिये के सीधे बेचने वाले से संपर्क कर अपनी जरूरत पूरी कर सकता है। मकान या जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों को इस डिजिटल प्लेटफार्म में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके आधार पर उन्हें रेरा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अप्रूव्ड किसी भी कॉलोनी में दुकान, मकान या घर आसानी से निर्धारित दर पर प्राप्त हो जाएगा।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए इस नए बिजनेस के बारे में उन्होंने बताया कि अभी तक लोग मकान-जमीन खरीदने के चक्कर में धोखाधड़ी के शिकार हो जाते थे, मगर अब ऐसा नहीं होगा। कस्टमर अब सीधे मालिक से मिलकर अपनी जरूरत पूरी कर सकेगा। हाउसिंग कार्ट के डायरेक्टरों ने कहा कि इस प्रक्रिया में अवैध काम की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है । रेरा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अप्रूव्ड प्रोजेक्ट को लेकर ही वह ग्राहकों तक पहुंचेंगे। यही नहीं मकान,जमीन खरीदने वालों को जमीन के पेपर, सीमांकन और नामांतरण के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा।


सरकंडा क्षेत्र में अशोक नगर के पास बिरकोना रोड,आशावन में गैलेक्सी बिल्डकॉन गौरव तिवारी के नए प्रोजेक्ट ड्रीम रेजिडेंसी को हाउसिंग कार्ट 10,11 और 12 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लॉन्च करने जा रहा है। यहां 2 bhk (15 यूनिट),3 bhk (20 यूनिट),4 bhk (20 यूनिट) घर उपलब्ध है। साथ ही रेजिडेंशियल एवं सेमी कमर्शियल प्लॉट (38 यूनिट) सुनिश्चित किया गया है। यह प्रोजेक्ट अपोलो हॉस्पिटल से 5 किलोमीटर, नए बस स्टैंड से 7 किलोमीटर, नेहरू चौक से 5 किलोमीटर, गोल बाजार से 3 किलोमीटर,रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर, साइंस कॉलेज से 3 किलोमीटर, लोयोला स्कूल ब्रिलिएंट स्कूल से 4 किलोमीटर, शॉपिंग मॉल से 7 किलोमीटर, वेजिटेबल मार्केट से दो से तीन किलोमीटर, सीपत मेंन रोड में डेढ़ किलोमीटर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तेजी से विकसित हो रहे बिरकोना आशावन इलाके में यह एक बेहतर प्रोजेक्ट है, जिसकी मार्केटिंग हाउसिंग कार्ट कर रही है। उनकी यह स्कीम जरूरतमंदों को बेहतर मकान उपलब्ध कराना और उनके सपनों को पूरा करना है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *