GPM जिले में गांजा तस्करी; उड़ीसा से लाकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में खपाते थे, पुलिस ने 3 मामलों में 9 को दबोचा, 4 करोड़ 67 लाख का माल जब्त…
बिलासपुर/गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही . बिलासपुर के पड़ोसी और छत्तीसगढ़ के सीमान्त जिले GPM की पुलिस ने उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है . पुलिस ने तीन प्रकरण में कुल 22.40 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक, कार, एवं टाटा सूमो सहित करीब 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार रूपये का सामान जब्त कर लिया है . कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं . पुलिस इसे छत्तीसगढ़ राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बता रही है .
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन कर नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के नेतृत्व में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम भी वहां गठित है . इसी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उषाढ निवासी गिरीश यादव तथा भाद, मध्यप्रदेश और वर्तमान निवासी कुदरी थाना पेण्ड्रा लगातार उड़ीसा राज्य से मादक पदार्थ गांजा मंगाकर छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश राज्य में तस्करी करते हैं . पुलिस को जैसे ही इनपुट मिला, टीम ने घेराबंदी की और 12 चक्कों वाला एक ट्रक रोका . ट्रक बिलासपुर की ओर से आ रहा था जिसे कारीआम आरटीओ बेरियर के पास रोककर पहले पूछताछ की गई फिर वाहन की विधिवत तलाशी ली गई . ट्रक चालक फिरोज खान राउरकेला उड़ीसा का है और गिरीश यादव, उषाढ थाना, मरवाही में रहता है . वाहन मे सीमेंट डस्ट भरा हुआ था . उसे खाली किया गया तो नीचे से अलग-अलग बोरियों में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था . तलाशी में 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजा निकला जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख बैठती है . पुलिस ने ट्रक सहित पूरा माल जब्त कर लिया और और 20 (B) NDPA ACT के तहत कार्यवाही की है .
थाना पेण्ड्रा में भी पुलिस ने ऐसा ही एक प्रकरण बनाया . पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दौलत केंवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा जिला अनुपपूर, मध्यप्रदेश यहाँ के ग्राम कुदरी, बस स्टैंड के पास, मेन रोड में सफेद रंग की होण्डा कार में गांजा रखकर घूम रहा है . पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया . दौलतराम के कब्जे से 2 क्विंटल गांजा मिला किसकी कीमत 40 लाख है और एवं वाहन और मोबाइल मिलाकर कुल 45 लाख 5 हजार रूपये का सामान जब्त कर लिया गया . उसके खिलाफ भी धारा-20 (B) NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है .
तीसरा प्रकरण मरवाही थाने का है . पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकुमार पटेल निवासी कोनारगढ़ थाना मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा और शंकर चौहान निवासी कोनारगढ़ थाना मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा, लखन कश्यप निवासी मुलमुला, शिव कैलाश साहू साकिन मुलमुला, विशाल गोयल निवासी मुलमुला, बबलू कुमार साहू निवासी लवन जिला बलौदाबाजार, ये सभी एक वाहन टाटा सूमो में अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे हैं और इस वक्त दांनीकुडी के मंगुरदा तिराहे में मौजूद हैं . पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया . पूछताछ की . तलाशी ली. पुलिस ने टाटा सूमो की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 10 किलो गांजा बरामद कर लिया . आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा वे कोटमी सकोला की ओर बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे . पुलिस ने 2 लाख रूपये का 10 किलो गांजा, साढ़े चार लाख की गाड़ी और 22 हजार के 6 मोबाइल जब्त किये है .
कुल मिलाकर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये एक ही दिन मे अलग-अलग कुल तीन प्रकरणों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार रूपये का गांजा, वाहन और मोबाइल जब्त किया है . पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है .