रफ़्तार का कहर ; साइकल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को हाइवा ने कुचला, मौत…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह साइकल से स्कूल जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई है . एक तेज रफ़्तार हाइवा ने दोनों मासूम भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया . हादसे के बाद स्कूली बच्चों और आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया है . हाइवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है . पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है .

सिरगिट्टी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले भावना केवट (15वर्ष) और उसका सगा छोटा भाई आयुष केवट (12वर्ष) साइकल में सवार होकर शासकीय शाला, सिरगिट्टी जा रहे थे . दोनों भाई-बहन अभी बन्नाक चौक के पास स्थित पेट्रोल पम्प से कुछ ही दूर पहुंचे थे तभी एक तेज रफ़्तार हाइवा उन्हें अपनी चपेट में लेकर कुचलते हुए आगे बढ़ गई . इस हादसे में दोनों भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई .

दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की मौत के बाद स्कूली बच्चों और आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने सिरगिट्टी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया . नागरिकों ने करीब चार घंटे से भी ज्यादा समय तक चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया . स्कूली बच्चों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की . जिला प्रशासन और पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित नागरिकों को शांत किया . दोपहर 12 बजे के बाद दोनों तरफ से यातायात शुरू हो सका .
पुलिस के अनुसार हादसे के तत्काल बाद हाइवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है . पुलिस, हाइवा को जब्त कर उसके ड्राईवर की तलाश कर रही है . पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है .
