हरिद्वार से हर द्वार तक ; रामदेव का प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान शिविर 17 को, परमार्थ देव आ रहे….

हरिद्वार से हर द्वार तक ; रामदेव का प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान शिविर 17 को, परमार्थ देव आ रहे….

बिलासपुर . योग गुरु स्वामी रामदेव के शिष्य और भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी परमार्थ देव छत्तीसगढ़ के पांच दिवसीय प्रवास पर 15 नवम्बर को रायपुर, अम्बिकापुर और बिलासपुर आ रहे हैं . वे 7 नवम्बर की सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक बिलासपुर के लालबहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान पर निशुल्क समन्वित (इंटीग्रेटेड) योग शिविर में उपस्थित रहेंगे . शिविर में योग के अलावा शुगर, बीपी, वजन, बीएमआई का भी फ्री टेस्ट होगा .


भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अधिवक्ता, गोविन्द तिवारी और उनकी टीम ने मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि योग शिविर के उपरांत परमार्थ देव देवकीनंदन सभागृह में संभागीय कार्यकत्ताओं की बैठक लेंगे . बैठक में योग, यज्ञ, आयुर्वेद, स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा, भारतीय शिक्षा तथा संगठन की सेवा आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी . इस शिविर में बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, रायगढ़ कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुगेली. पेण्ड्रा-गौरेला- मरवाही के पांचों संगठन भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, युवा भारत किसान सेवा समिति के लगभग 400 कार्यकत्ता भाग लेंगे .
आयोजक-गणों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य स्वामी रामदेव के आव्हान ‘हरिद्वार से हर द्वार तक योग’, यज्ञ, आयुर्वेद स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा, भारतीय शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाना है . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय शिक्षा पद्धति को मान्यता प्रदान करते हुये इसकी जवाबदारी रामदेव की संस्था पंतजलि योग पीठ को प्रदान की है जो इसी सत्र से सम्पूर्ण भारत में प्रारंभ होगी . इसके तहत वेलनेस सेन्टर के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा को भी सभी जिलों में पहुँचाया जायेगा . वर्तमान में सम्पूर्ण छत्तीसगढ में ग्राम स्तर तक पतंजलि योग समिति के द्वारा गार्डन, मैदान, अपार्टमेंन्ट व अन्य स्थानो पर योग की नियमित क्लास आरम्भ हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *