CU में GSL ; कुलपति चक्रवाल ने विश्वविद्यालय के युवाओं को “श्रवण कुमार” बना दिया – अरूण साव.

CU में GSL ; कुलपति चक्रवाल ने विश्वविद्यालय के युवाओं को “श्रवण कुमार” बना दिया – अरूण साव.

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में अंबेडकर जयंती पर ‘गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा’ का शुभारंभ…

बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में शुक्रवार को सुबह डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। गया। रजत जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुण साव, सांसद बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंह, विधायक बेलतरा सुश्री हमीदा सिद्दीकी अध्यक्ष रोटरी क्लब बिलासपुर एवं उप-महाअधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के युवाओं को श्रवण कुमार बना दिया है। विश्वविद्यालय संस्कार, शिक्षा और प्रेरणा के साथ अभिनव पहल का केन्द्र बन रहा है। उन्होंने डॉ. बी. आर. अंबेडकर को संविधान निर्माता, नीति निर्धारक एवं प्रखर समाज सुधारक बताते हुए नमन किया।


उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि बड़े चरित्र और व्यक्तित्व को सदैव आत्मसात करना चाहिए। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) का प्रारंभ समाज के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का है। हमारा प्रयास हैं कि बिलासपुर शहर हैपीनेस इंडेक्स में देश के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के कार्यों में जुड़ेंगे।
विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंह ने कहा कि सविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर का व्यक्तित्व विशाल था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. चक्रवाल के नेतृत्व में निरंतर नवाचार के अभिनव कार्य हो रहे हैं।


विशिष्ट अतिथि सुश्री हमीदा सिद्दीकी ने कहा कि हम समाज की सेवा करते हैं तो देश की सेवा होती है। हम समाज से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। सामाजिक समरसता और आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यह जीएसएल योजना बहुत सरायनीय प्रयास है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती, बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा एवं डॉ. बी. आर. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मंचस्थ अतिथियों को नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तरंग बैंड के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों द्वारा जीएसएल योजना का शुभारंभ डिजिटल माध्यम से फीता काटकर किया गया। प्रो. शैलेन्द्र कुमार अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास अनुभाग प्रो. वी. एस. राठौड़ ने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल) पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय स्थित डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये, साथ ही प्रतिमा स्थल से रजत जयंती सभागार तक रैली को प्रारंभ किया। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के संयोजक डॉ. मनीष श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं सह-संयोजक डॉ. अर्चना यादव सहायक प्राध्यापक समाज कार्य विभाग हैं। सलाहकार समिति सहित 20 सदस्य हैं। शुभारंभ उपरांत हेल्पलाइन सर्विस चैलेंजेस एंड मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव तथा संचालन डॉ. गरिमा तिवारी सहायक प्राध्यापक यानिकी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर शहर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण अधिकारीगण, शिक्षणकगण, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल)…

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती के पुनीत अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के बढ़ते एकाकीपन को दूर करने, उनकी स्वास्थ्यगत आवश्यकताओं की पूर्ति, तकनीकी सहयोग, बैंकिंग सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के विषयों में जानकारी से अवगत कराना शामिल है।

वरिष्ठ नागरिकों को पंजीयन के बाद हेल्पलाइन पर मिलेगा सहयोग…

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन योजना (जीएसएल) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को पंजीयन कराना होगा। जीएसएल का हेल्पलाइन नंबर 9244098001 है जिस पर संपर्क करने पर स्वयंसेवक उनका सहयोग करेंगे। उनके कॉल आने के 20-25 मिनट में स्वयंसेवक वरिष्ठजनों के पास पहुंच जाएंगे।

विद्यार्थियों को मिलेंगे दो क्रेडिट…

इस योजना को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों को नियमित समय तक सेवाएं देने के उपरांत दो क्रेडिट प्रदान किये जाएंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत…

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो रही इस योजना में अभी विश्वविद्यालय के 5 किमी के दायरे में आने वाले बुजुगों को शामिल किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर इसमें 60 वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जा रहा है। इस संबंध में एक एप भी तैयार किया जा रहा है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *