जीपीएम जिला ; एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत, आपस में भाई-बहन थे…

जीपीएम जिला ; एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत, आपस में भाई-बहन थे…

बिलासपुर के पड़ोसी जिले जीपीएम के मरवाही थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुटाडोल में एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी में डूबने से मृत्यु हो गई . मृतकों में दो लड़कियां और एक बालक हैं .
मरवाही थाना से मिली जानकारी के अनुसार पथर्री गाँव में रहने वाला एक गोंड़ किसान तुलसी सिंह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रविवार की सुबह बहुटाडोल ग्राम में स्थित अपने खेत में खेती-किसानी के कार्य से पहुँचा हुआ था . माता-पिता दोनों कृषि कार्य में व्यस्त थे और बच्चे समीप की एक डबरी (मनरेगा के दौरान पानी को एकत्र करने के लिए बनाये जाने वाले छोटे तालाब जैसे गड्ढे) में नहाने के लिए पहुँच गए .


पुलिस के अनुसार गहरी डबरी में पानी और मिट्टी का जमाव अधिक होने की वजह तीनों बच्चे चांदनी 16 वर्ष, सुधार सिंह 11 वर्ष और भागवती 8 वर्ष गहरे तक डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई . घटना सुबह दोपहर करीब 12 बजे की है .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के थोड़ी देर बाद ही जब बच्चे नहीं दिखे तो उनके माता-पिता ने उनकी खोज-बीन शुरू की . इसी दौरान उन्हें छोटे बच्चों के कपड़े डबरी के किनारे पड़े मिले . उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकठ्ठा किया . पुलिस को भी सूचना दी गई . अंततः तीनों बच्चों के शव उन्हें डबरी की गहराई में मिले . डबरी की गहराई बच्चों के कद से लगभग दोगुनी है .


पुलिस ने तीनों बच्चों को तत्काल मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहाँ डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव उनके परिजनों को सौंप दिए .
एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत हो जाने की घटना से पूरा गाँव ग़मगीन हो गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *