GPM ; होली खेलने के बाद 5 दोस्त नहाने गए थे, 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत…
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बुधवार की दोपहर होली खेलने के बाद एनीकट में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ यहां नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान दोनों गहराई में चले गए थे। दोनों बच्चे गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के हैं।
गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि लालपुर गांव के 5 बच्चों की टोली बुधवार दोपहर को होली खेलने के बाद सतोकपुर हर्राटोला गांव के बाहर जंगल में टीपान नदी पर बने एनीकट में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान निखिल प्रजापति(13) और प्रकाश उर्फ कान्हा (13) भी नहाने के लिए एनीकट में कूद गए।
पहले दोनों बच्चे किनारे की तरफ ही नहा रहे थे। अचानक नहाते हुए दोनों थोड़ा आगे गहराई की तरफ बढ़ गए। गहराई की वजह से दोनों डूबने लगे। बच्चों ने चीख पुकार भी मचाई लेकिन अन्य बच्चों के उनके पास पहुंचने से पहले वे डूब गए।
दूसरे बच्चों ने आस-पास के लोगों को तुरंत सूचना दी। गांव के लोगों ने जब तक दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पुलिस और उनके परिजनों को दी गई । गौरेला पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है ।