नैला कोल साइडिंग पर मालगाड़ी डिरेल, चार वैगन पटरी से उतरे, गाड़ियों का परिचालन अप्रभावित…
बिलासपुर रेल मंडल के नैला यार्ड में शुक्रवार की सुबह कोयले से भरी मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए . डि-रेल नैला यार्ड की कोल साइडिंग के पास हुआ है . हादसे से मेन रूट की डाउन लाइन प्रभावित हुई है लेकिन तीसरी लाइन होने के कारण यात्री व अन्य गाड़ियों के आवागमन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है . रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेशन के कार्य में लगे हुए हैं .
रेल अधिकारियों से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार मुंबई-हावड़ा मेन रूट में बिलासपुर रेल मंडल के नैला यार्ड की कोयला साइडिंग के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एक मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए . मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी और बिलासपुर से होते हुए अनुपपुर के जैतहरी यार्ड की तरफ जा रही थी . नैला साइडिंग से जैसे ही गाड़ी मेन लाइन पर आगे बढ़ी तभी यार्ड में ही डाउन लाइन पर उसके चार वैगन पटरी से उतर गए .
रेल अधिकारियों के अनुसार इस हादसे से डाउन लाइन पर गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा हैं लेकिन तीसरी लाइन होने के कारण गाड़ियों को मिड लाइन से चलाया जा रहा है . हादसे की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे . वहां रेस्टोरेशन का कार्य जारी है . दो वैगन को रि-रेल कर लिया गया है . बाकी की दो वैगन को पटरी पर लाने का कार्य चल रहा है .