मालगाड़ी डि-रेल ; अकलतरा यार्ड में 8 डिब्बे और ब्रेक-वैन पटरी से उतरे, अनेक यात्री-गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मुख्यालय के निकट जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा यार्ड में एक खाली मालगाड़ी के 8 वैगन और गार्ड का ब्रेक-वैन पटरी से उतर गए हैं . हादसा गुरूवार की दोपहर 3.05 बजे मुम्बई—हावड़ा रेल-मार्ग की डाउन लाइन में हुआ हैं . खाली मालगाड़ी बिलासपुर से कोरबा की तरफ जा रही थी . इस हादसे से कोई रेल-कर्मी व अन्य हताहत नहीं हुआ है . रेल अधिकारी व मरम्मत दल मौके पर मौजूद है . इस मार्ग से गुजरने वाली सभी अप और डाउन लाइन की यात्री गाड़ियों को रायपुर, भाटापारा, बिल्हा और बिलासपुर आदि स्टेशनों में नियंत्रित किया गया है . रेल अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं .

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा यार्ड में एक खाली मालगाड़ी के 8 वैगन और गार्ड का ब्रेक-वैन गुरूवार की दोपहर पटरी से उतर गए हैं . हादसा दोपहर 3.05 बजे मुम्बई—हावड़ा मुख्य रेल-मार्ग की डाउन लाइन में हुआ हैं . खाली मालगाड़ी बिलासपुर से कोरबा की तरफ जा रही थी . इस हादसे से किसी रेल-कर्मी व अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है .
डि-रेल की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी व सुधार कार्य करने वाला दल बिलासपुर व कोरबा से घटनास्थल के लिए रवाना हो गया था . इस वक्त रेल-कर्मियों का दल मौके पर मौजूद है और तेजी से रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है . इस हादसे से अप और डाउन लाइन की अनेक यात्री-गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है . सभी यात्री-गाड़ियों को रायपुर, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर व अन्य निकटस्थ स्टेशनों में नियंत्रित किया गया है .
रेल अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं .

इधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड पर आज दोपहर 03.05 बजे खाली मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग के अवरूद्ध होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है | रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है | यात्रियों की सहायता हेतु बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है |

प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द की गई गाड़ियाँ…
⏩ 27 जुलाई 2023 ट्रेन नंबर 08732/08731 बिलासपुर-कोरबा- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
रास्ते में समाप्त की गई गाड़ियाँ…
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी ।
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सक्ती में समाप्त होगी तथा सक्ती-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08733 गेवरा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल जांजगीर नैला स्टेशन में समाप्त होगी तथा जांजगीर नैला-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल गतौरा स्टेशन में समाप्त होगी तथा गतौरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाड़ियाँ…
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथ कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियाँ…
⏩ 27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक 04 घंटे देरी से रात 08.10 बजे कोरबा से रवाना होगी |
