अच्छी शुरुआत : प्रकृति को बचाने, वृक्षारोपण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने बाइकर्स निकले भारत यात्रा पर…

अच्छी शुरुआत : प्रकृति को बचाने, वृक्षारोपण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने बाइकर्स निकले भारत यात्रा पर…

(रिपोर्ताज; जगदलपुर से मीडियान्तर-संवाद-सहयोगी राजेन्द्र बाजपेयी)
अपने-अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर दो बाइक राइडर्स भारत-भ्रमण पर निकले हैं ।
दोनों बाइकर्स का पड़ाव आज जगदलपुर में है । दोनो बाइकर्स में एक युवक की पत्नी भी उनके साथ है ।
दोनों बाइकर्स ने बताया कि उनकी भारत-यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच अपने-अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण का संदेश देना है ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके ।

रोहित बर्मन, जबलपुर


एक बाइकर रोहित बर्मन ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनसंगिनी अंजलि बर्मन के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर से 2 फरवरी को यह यात्रा प्रारंभ की थी जो कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 4 फरवरी को पहुंची । छत्तीसगढ़ के महासमुंद से पर्यावरण-प्रेमी और यूट्यूबर अमितेश सोनी इस यात्रा का हिस्सा बने . इस यात्रा का पड़ाव इस समय जगदलपुर में है .

अमितेश सोनी, महासमुंद


दोनों बाइकर्स का कहना है कि अपने देश, भारत के अन्य राज्यों तक पहुंचकर वे आम जनमानस के बीच अपने-अपने जन्मदिन पर पौधरोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुलभ हो सकें . उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन भी शामिल है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *