अच्छी पहल ; युवाओं की संस्था राउंड टेबल-300 ने जख्मी आवारा कुत्तों के लिए आश्रय स्थल दिया और गौशाला में जाकर बीमार गायों को चारा खिलाया…

अच्छी पहल ; युवाओं की संस्था राउंड टेबल-300 ने जख्मी आवारा कुत्तों के लिए आश्रय स्थल दिया और गौशाला में जाकर बीमार गायों को चारा खिलाया…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में युवाओं की संस्था “एमिगोस राउंड टेबल-300” ने एक नई मुहिम शुरू की है . इन युवाओं ने बे-जुबान जानवरों और गौ-वंश की रक्षा का बीड़ा उठाया है . एमिगोस राउंड टेबल-300 के युवा अध्यक्ष प्रिंस सचदेव की अगुआई में सदस्यों ने रविवार को पशु चिकित्सालय में जख्मी आवारा कुत्तों के लिए आश्रय स्थल (शेड) का निर्माण करवाया और उसी परिसर में मौजूद गौ-शाला में बीमार गौ-वंश को पौष्टिक आहार खिलाया .


संस्था के चेयरमैन प्रिंस सचदेव ने बताया कि बिलासपुर में पुरानी श्याम टाकिज के पास स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में बीमार व जख्मी पशुओं का ईलाज किया जाता है . परिसर के पिछले हिस्से में बीमार कुत्तों का उपचार किया जाता है . वहां मौजूद शेड पूरी तरह से टूट-फूट गया था और उसके पुनर्निर्माण की जरुरत लम्बे अरसे से महसूस की जा रही थी . “एमिगोस राउंड टेबल-300” ने इस आश्रय स्थल (शेड) को नया बना दिया है .


चेयरमैन सचदेव ने आगे बताया कि पशु चिकित्सालय परिसर में ही एक गौ-शाला भी संचालित की जाती है, जहाँ बीमार गायों का ईलाज किया जाता है . “एमिगोस…” ने वहां भी पूरी सेवा-भावना के साथ गौ-वंश को पौष्टिक आहार (चारा) खिलाया . इसी दिन संस्था ने गांधी-चौक के पास स्थित गौ-शाला में भी गायों को चारा बांटा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की . तीनों कार्यक्रमों में संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया .


“एमिगोस…” के सेक्रेटरी सिद्धार्थ बुधिया ने भी बताया कि राउंड टेबल-300 “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” की थीम के साथ कार्य कर रही है . इसके तहत बच्चों की शिक्षा में सुधार, सुविधाएं और समग्र विकास की दिशा में एक ईमानदार मुहिम चलाई जाती है . अभी तक संस्था ने अनेक स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों के लिए नए क्लासरूम का निर्माण कराया है और छात्र-छात्राओं को उपयोगी सामग्री वितरित की है .


उन्होंने बताया कि राउंड टेबल-300 इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को स्कूलों में झंडारोहण और बच्चों के बीच मिष्ठान्न वितरण का कार्यक्रम करेगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *