हरेली तिहार हेतु सी-मार्ट में विक्रय के लिए उपलब्ध है गेड़ी…

हरेली तिहार हेतु सी-मार्ट में विक्रय के लिए उपलब्ध है गेड़ी…

मुख्यमंत्री बघेल की मंशा के अनुरूप स्थानीय लोग अब खरीद सकेंगे गेड़ी…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बिलासपुर के स्मार्ट रोड सिंधी कॉलोनी के समीप स्थित सी-मार्ट में इस बार हरेली तिहार के लिए आम-नागरिकों हेतु गेड़ी विक्रय के लिए उपलब्ध कराई गई है। गेड़ी की कीमत 60 रूपये से 120 रूपये निर्धारित की गई है।


हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है। त्यौहार के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी परिवारों द्वारा गेड़ी का निर्माण किया जाता है, परिवार के बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। गेड़ी चढ़कर ग्रामीण-जन और कृषक-समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करते हैं। गेड़ियां बांस से बनाई जाती हैं। दो बांस में बराबर दूरी पर कील लगाई जाती है। एक और बांस के टुकड़ों को बीच से फाड़कर उसे दो भागों में बांटा जाता है, उसे रस्सी से फिर से जोड़कर दो पउवा बनाये जाते है। यह पउवा असल में पैरदान होता है, जिसे लंबाई में पहले काटे गए दो बांसों में लगाई गई कीलों के ऊपर बांध दिया जाता है। गेड़ी पर चलते समय रच-रच की ध्वनि निकलती है जो वातावरण को और आनंददायक बना देती है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *