फ्रीडम थ्रू एजुकेशन ; बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300 ने शंकर नगर स्कूल में आजदी का पर्व मनाया, छात्रों को स्टेशनरी किट भी बांटी…

फ्रीडम थ्रू एजुकेशन ; बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300 ने शंकर नगर स्कूल में आजदी का पर्व मनाया, छात्रों को स्टेशनरी किट भी बांटी…

स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर आज सामाजिक संस्था ‘बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300’ के पदाधिकारियों ने बिलासपुर के शंकर नगर स्थित गौरमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ पूरे गर्व और उल्लास से आज़ादी का पर्व मनाया .


कार्यक्रम के आरम्भ में राउंड टेबल के चेयरमैन आकाश गोविन्दानी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया . इस मौके पर संस्था के सेकेट्री प्रिंस सचदेव, सनी छाबड़ा, डॉ सौरभ भंडारी, रमन सलूजा, रजत अग्रवाल और मंसूर वनक खास तौर पर मौजूद थे .


ध्वजारोहण के पश्चात राउंड टेबल के पदाधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट और स्वल्पाहार वितरित कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी .


अमिगोस के सेकेट्री प्रिंस सचदेव ने बताया कि बिलासपुर की अमिगोस राउंड टेबल-300 उर्जावान युवा साथियों की एक संस्था है . संस्था ‘शिक्षा के जरिये स्वतंत्रता’ के एकमात्र उद्देश्य से कार्य कर रही है . संस्था का ध्येय वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर समाज सेवा करना है .
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित राउंड टेबल इंडिया की बिलासपुर इकाई शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करती रही है . संस्था, बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुकूल स्थान उपलब्ध कराने के लिए शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में जर्जर हुए स्कूल के भवन का पुनर्निर्माण, कुर्सी-टेबल, पुस्तकें, कम्प्यूटर आदि उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *