चार सौ बीसी ; नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेष बदलकर छुपा बैठा था…
बिलासपुर . पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है . आरोपी 8 लोगों को लूटने के बाद उड़ीसा और रायगढ़ में छिपकर रह रहा था . तोरवा पुलिस ने उसे धर दबोचा . आरोपी के कब्जे से एक लाख रूपये की नगद रकम, एक लेपटाप, दो मोबाईल, एक ए.टी.एम. कार्ड, एक पैन कार्ड जब्त किया गया है . आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी सिविल लाईन थाने में चार सौ बीसी का अपराध दर्ज है .
पुलिस के अनुसार प्रार्थीगण भरत यादव पिता परसराम यादव एवं प्रकाश यादव पिता बालमुकुंद यादव, दोनों ने तोरवा थाना आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि आरोपी आशीष पात्रो पिता स्व गणेश पात्रो उम्र 32 वर्ष साकिन कोतरा दशरथ पान ठेला के पास, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग.) ने रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये उनसे 7 लाख 90 हजार रूपयों की ठगी की है . थाना तोरवा में धारा 420 भादवि कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया . आरोपी प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के पूर्व ही फरार हो गया था . तोरवा पुलिस से विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई .
पुलिस के अनुसार आरोपी उड़ीसा के बृजराजनगर तथा रायगढ़ में अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था . पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छिपे हुये स्थान का पता लगाया . आरोपी रायगढ़ में एक सुनसान इलाके में हुलिया बदलकर किराये के मकान में रह रहा था . पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की . पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया . पुलिस को उसके कब्जे से तलाशी लेने के बाद एक लाख रूपये की नगद रकम, एक लेपटाप, दो मोबाईल, एक ए.टी.एम. कार्ड, एक पैन कार्ड मिला है . आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है .