नशे से आज़ादी का पखवाड़ा ; 12 टन से अधिक गांजा और मादक पदार्थों का नष्टीकरण, 5MW बिजली का भी उत्पादन…
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग, तस्करी एवं दुष्प्रभाव पर जागरूकता एवं मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए 12 से 26 जून तक “नशे से आज़ादी पखवाड़ा ” अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी ज़िलों में मादक पदार्थों व नशे के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस दौरान रेंज के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया। सभी जिलों के नष्टीकरण-योग्य कुल 553 प्रकरणों में जब्त 12.767 टन गाँजा, 13 नग पौधा, 8380 नग टेबलेट, 11220 नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल व 222 नग इंजेक्शन के नष्टीकरण की कार्यवाही की जानी थी।
समिति के अध्यक्ष रतनलाल डांगी, सदस्य श्रीमती पारुल माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, बिलासपुर तोरन सिंह एवं पंचों की उपस्थिति में शुक्रवार, 24 जून को सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड, मोहतराई, ज़िला बिलासपुर के बॉयलर में उक्त मादक सामग्री को विधिवत जलाकर उसे नष्ट कर दिया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही का उल्लेखनीय पक्ष यह रहा कि नष्टीकरण के दौरान जलाये गए 12 टन से अधिक गांजा से लगभग 5MW बिजली का उत्पादन हुआ .
आईजी डांगी ने बताया कि पहली बार 12 टन से अधिक जब्त गांजा का उपयोग बायोमास प्लांट में ईंधन के रूप में किया गया। इस प्रयोग से बिना किसी प्रदूषण के गांजा नष्ट किया गया और 5MW पॉवर जनरेट भी किया गया।
इस अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक- शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक- कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू, उप-पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम, थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की व पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।