पूर्व भाजपा नेत्री चांदनी ने कहा, “अब मैं जोगी कांग्रेस में, मस्तूरी से लड़ूंगी”…

पूर्व भाजपा नेत्री चांदनी ने कहा, “अब मैं जोगी कांग्रेस में, मस्तूरी से लड़ूंगी”…

जिला पंचायत की सदस्य, पूर्व भाजपा नेत्री चांदनी भारद्वाज ने साफ़ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी से उपेक्षित होकर ही जोगी कांग्रेस में शामिल हुई हैं . उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की इच्छाओं का सम्मान नहीं होता और सारे फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं . मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता, दोनों राष्ट्रीय पार्टियों, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से आजिज आ चुकी है . उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष और बड़े भाई अमित जोगी उन्हें मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की टिकट देते हैं तो वे चुनाव मैदान में तीसरी शक्ति बनकर उतरेगी . उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें अपनी राजनैतिक विरासत का सीधा लाभ मिलेगा . चांदनी की मां श्रीमती कमला पाटले पूर्व सांसद रह चुकी है और भाजपा में है और जांजगीर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय है .


प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए चांदनी भारद्वाज ने कहा कि वे भाजपा में वर्ष 2011 से सक्रिय रही है . वे अभी जिला पंचायत सदस्य हैं . वे पूर्व में मस्तूरी जनपद की अध्यक्ष रह चुकी हैं . उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने उन्हें कभी कोई पद नहीं दिया . भाजपा महिला मोर्चा में भी कोई स्थान नहीं दिया गया . उन्होंने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2008 और 2013 में बीजेपी से टिकट माँगी थी लेकिन उसे भी नकार दिया गया . उन्होंने कहा कि भाजपा से उनका मोहभंग हो गया है इसलिए वे विगत दो-तीन वर्षों से पार्टी के प्रति निष्क्रिय बनी हुई है . चांदनी भारद्वाज ने इसी हफ्ते जोगी कांग्रेस का दामन थामा है .
एक सवाल के जवाब में चांदनी भारद्वाज ने कहा कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा ने विगत वर्षों में कोई जनहित और विकास का कार्य नहीं किया है . उन्होंने क्षेत्र की जनता और विशेषकर महिलाओं से उन्हें पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद जताई है हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि जोगी कांग्रेस में उनका प्रवेश निःशर्त हुआ है . उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि प्रदेश में जोगी कांग्रेस का जनाधार तितर-बितर हो गया है . जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी भी पार्टी के साथ है जबकि कुछ महत्वाकांक्षी लोगों ने अवश्य उनसे किनारा कर लिया है .
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त चाँदनी भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में जोगी कांग्रेस का अभी भी वर्चस्व बना हुआ है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *