पांच दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव ; समग्र ब्राह्मण समाज की प्रेस-वार्ता, कल से होगी कार्यक्रमों की शुरूआत, 23 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा…
बिलासपुर . भगवान श्री परशुराम की जयंती को महोत्सव का रूप देते हुए इस वर्ष पांच दिवसीय कार्यक्रम करने का निर्णय समग्र ब्राम्हण समाज द्वारा लिया गया है . बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना के अरविंद दीक्षित, मोहन देव पुजारी, बी. महेश कुमार, विवेक वाजपेयी, विनय शर्मा, राजकुमार तिवारी, अपूर्व तिवारी, प्रणव शर्मा ने बताया कि महोत्सव की शुरूआत 19 अप्रेल से हो रही है .
पहले दिन सामाजिक भवन लोखंडी में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की जाएगी . 20 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है . 21 अप्रैल को पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में समाज की महिला संगठनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है . 22 अप्रैल को कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के भवन में भगवान परशुराम जी की पूजा और प्रसाद का वितरण किया जाएगा . इस दौरान सभी विप्र समाज द्वारा भी पूजा और प्रसाद का वितरण किया जाएगा . 23 अप्रैल को परंपरा अनुसार शीतला माता मंदिर दयालबंद से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में धर्मसभा के रूप में समापन होगा . इस अवसर पर धर्मसभा में आशीर्वचन देने प्रमुख रूप से राजस्थान से संयुक्त धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगाचार्य आचार्य राजेश्वर महराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे .
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि 23 अप्रैल को शीतला माता मंदिर दयालबंद से सायं 4.30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गों, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोल बाज़ार, सदर बाज़ार सिम्स चौक होते हुए पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी. यहाँ धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आशीर्वचन देने प्रमुख रूप से आचार्य राजेश्वर महराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे . महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा . इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा शोभायात्रा मार्ग को तोरन एवं झंडों से सजाया जाएगा . भव्य स्वागत द्वार भी बनाएं जाएंगे .
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, महाराष्ट्र ब्राम्हण मंडल के मोहनदेव पुजारी, तेलगु ब्राम्हण समाज के बी. महेश कुमार, परशु सेना के विवेक वाजपेयी, विनय शर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रणव शर्मा, अपूर्व तिवारी, जितेंद्र चौबे, आदर्श दुबे, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि वाजपेयी, अमित शुक्ला, प्रतीक तिवारी उपस्थित रहे।
उज्जैन का डमरू दल एवं झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र…
शोभायात्रा में इस बार विशेष रूप से उज्जैन से डमरू दल शामिल होने पहुंच रहा है जो आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा . इसके अलावा शोभायात्रा में नागा अखाड़ा के साधू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे . शोभायात्रा में प्रदेश के पारंपरिक लोकनृत्य पंथी एवं कर्मा एवं गेड़ी के साथ अन्य प्रदेशों के पारंपरिक नर्तक दल भी मौजूद रहेंगे . शोभा यात्रा में भगवान श्री परशुराम की जीवंत झांकी के अलावा अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी .
समाज की विभूतियों का सम्मान…
पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की विभूतियों का सम्मान किया जायेगा .