छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव : 20 सीटों पर मतदान कल, बस्तर में 60,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात…
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से कुल 20 सीटों पर कल,मंगलवार, 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान होगा . सभी 20 सीटों पर मतदान के लिए मंच तैयार है . रविवार को समाप्त हुए चुनाव प्रचार अभियान में कई शीर्ष नेताओं ने अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में अंतिम प्रयास किया . एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव सट्टेबाजी घोटाले से कथित संबंध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है .
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनाव अभियान के लिए अपने चेहरे के रूप में मौजूदा सीएम भूपेश बघेल को चुना है जबकि भाजपा, मतदाताओं पर अपना जादू चलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और कई केंद्रीय योजनाओं के प्रभाव पर भरोसा कर रही है . भाजपा को पिछले चुनाव में 15 साल के शासन के बाद कांग्रेस ने सत्ता से बेदखल कर दिया था . भाजपा केवल 15 सीटों पर ही सिमट कर रह गई और कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ 68 सीटों में जीत हासिल की और सरकार बनाई .
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान…
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के तहत कुल 20 सीटों पर मतदान होगा . इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ (एससी), राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी) , नारायणपुर (ST), बस्तर (ST), जगदलपुर, चित्रकोट (ST), दंतेवाड़ा (ST), बीजापुर (ST) और कोंटा (ST) शामिल हैं .
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा . छत्तीसगढ़ पुलिस ने करीब 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं जिन्हें संवेदनशील बस्तर क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, जिसमें 12 विधानसभा क्षेत्र हैं . पुलिस के अनुसार, 600 से अधिक मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के इलाकों में आते हैं, जहां मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा .
छत्तीसगढ़ चुनाव, चरण-1: तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा…
अधिकारियों के अनुसार, बस्तर संभाग में मतदान के सुचारू संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 40,000 और राज्य पुलिस के 20,000 जवानों सहित लगभग 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं . पुलिस के अनुसार सुरक्षा तंत्र में विशिष्ट नक्सल विरोधी कोबरा इकाई के सदस्य और महिला कमांडो शामिल होंगे . सुरक्षा कारणों से बस्तर संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को एहतियातन निकटतम पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है .
अधिकारियों ने आगे कहा कि सुरक्षाकर्मी नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात करेंगे, जबकि डॉग स्क्वॉड और एक बम निरोधक टीम को अतिरिक्त रूप से शामिल किया जाएगा . बस्तर क्षेत्र की 12 संवेदनशील सीटों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है, जहां कल मतदान होगा . अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे निकटवर्ती राज्यों के विशेष बल भी अंतरराज्यीय सीमा पर मोर्चा संभालेंगे .
जानकारी के अनुसार बस्तर क्षेत्र की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि शेष तीन सीटों पर मतदाताओं को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने की अनुमति होगी . अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीटें ऐसी हैं जहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा . बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे .
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 : 149 मतदान केंद्र बदले गए…
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बीजापुर, नारायणपुर, अंतागढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को निकटतम पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है .
इस बार 126 से अधिक स्थानों पर नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में कम से कम पांच मतदान केंद्र महिला कमांडो की सुरक्षा में रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे .