नवरात्रि का प्रथम दिवस : फल-फूल सब महंगा…

नवरात्रि का प्रथम दिवस : फल-फूल सब महंगा…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। नवरात्रि पूजा-पर्व पर फलाहार में तेजी आ गई है । पूजा और व्रत आदि के लिए इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी सामग्रियों में थोड़ी-बहुत तेजी दर्ज की गई है।


चैत्र नवरात्रि आज,शनिवार से शुरू हो गई है . बिलासपुर और उसके आसपास के देवी मंदिरों में घटस्थापना हो चुकी है . लगभग दो वर्षों के कोरोना काल के बाद ग्राहकी की अच्छी संभावना को देखते हुए फल-फूल और किराना-गल्ला के होलसेल और रिटेल काउंटर में नवरात्रि से जुड़ी हुईं सामग्रियों का भरपूर स्टॉक जमा कर लिया गया था। सभी अनिवार्य सामग्रियों में थोड़ी-बहुत तेजी दर्ज की गई है . इस बार रेडीमेड फलाहार 800 से ₹1000 तक हो गया है। इस पैकेट में हर तरह के ड्राई फ्रूट्स के साथ अंजीर और मखाना भी है। सेवई और साबूदाना की कीमतें लगभग स्थिर है। सिंघाड़े के आटे में 10 से 15 रु की तेजी है। नारियल भी पूर्व कीमत 15 से ₹20नग पर उपलब्ध है . बड़े आकार की अगरबत्ती में प्रति पैकेट में ₹10 की तेजी दर्ज की गई है जबकि धूपबत्ती ₹20 प्रति पैकेट पर स्थिर है। तेल और घी की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है . खाने के तेल की कीमतें तो पहले से ही आसमान छू रही थी . कभी ₹110 में मिलने वाला तेल पाउच अभी ₹150 पर बिक रहा है। वैसे बाज़ार में पूजा के अवसर पर नौ दिन तक दीपक जलाने के लिए तेल और घी के पाउच सस्ते मूल्य पर उपलब्ध हैं लेकिन उनकी शुद्धता की गारंटी नहीं है .

फल महंगे…

कल शुक्रवार से ही फल-बाज़ार में अच्छी तेजी देखी गई है . अंगूर, सेव, अनार और तरबूज, चारों की भरपूर डिमांड है . अंगूर में आज 5 से ₹ 10 रूपये की तेजी दर्ज की गई . अंगूर 80 से कम मिल ही नहीं रहा है . तरबूज लाल ऑंखें दिखा रहा है जबकि खरबूज 50 से बढ़कर ₹60 हो गया है। वैसे ही सेव 175 से ₹200 किलो तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा तेजी केले में आई है, 40 रूपये दर्जन में आसानी से मिलने वाला केला ₹60 प्रति दर्जन पहुंच गया है।

फूल भी तेज…

फूल-बाजार भी तेजी पर है। आज से गेंदा, मोंगरा और गुड़हल के फूलों में ₹5 तक की तेजी दर्ज की गई है . गेंदे की माला ₹15 से शुरू होकर ₹50 तक बोली जा रही है। गुड़हल के फूल की माला ₹25 से शुरू होकर ₹50 तक चल रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *