रतनपुर थाना परिसर में आग ; धू-धूं कर जल उठे 3 दर्जन दुपहिया वाहन…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना के बाजू में थाने की पुरानी इमारत के परिसर में खड़े जब्तशुदा तीन दर्जन दुपहिया वाहनों में आज सुबह आग लग गई . तेज गर्मी की वजह से देखते ही देखते सभी गाड़ियाँ धूं-धूं कर जल उठीं . भीषण गर्मी के बीच लगी इस आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया . दोपहर दो बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है . आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है .
रतनपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे थाने के बाजू की पुरानी इमारत के परिसर में खड़े जब्तशुदा दुपहिया वाहनों में आग लग गई . थोड़ी ही देर में आग पूरे परिसर में फ़ैल गई और वहां से आग की ऊँची लपटे उठने लगीं . प्रारंभिक तौर पर थाने में ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया . बाद में बिलासपुर से पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया .
पुलिस के अनुसार इस अग्निकांड से थाना परिसर में खड़े करीब 3 दर्जन दुपहिया वाहन आग की भेंट चढ़ गए . यह भी बताया गया कि परिसर में खड़े वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा थी लेकिन सिर्फ 35-36 वाहन ही आग की चपेट में आये, बाकी के वाहनों को जलने से बचा लिया गया है .
आग लगने के कारणों के संबंध में पुलिस ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग का इलाका काफी सुनसान है और वहां बरगद और पीपल के वृक्ष भी मौजूद है . आज सुबह तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच संभवतः जमीन में गिरे हुए सूखे पत्तों की रगड़ से चिंगारी उत्पन्न हुई होगी जिसने आग का विकराल रूप ले लिया . पुलिस ने घटना में किसी भी शरारती तत्व की करतूत से साफ़ इनकार किया है . पुलिस अपने ही परिसर में लगी आग के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है .