कानन जू में मादा शावक (बाघिन) की मौत, बीमार थी, रीनल फेल्योर बना कारण…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के निकट स्थित कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में मंगलवार की दोपहर को एक मादा शावक (बाघिन) की मौत हो गई है। बाघिन की उम्र मात्र एक वर्ष थी और 4 दिन से बीमार चल रही थी। कानन के चिकित्सकों ने उसकी मौत का कारण रीनल फेल्योर बताया है ।
कानन पेंडारी के अधिकारियों के अनुसार जू में मौजूद मादा शावक (बाघिन) “रश्मि” विगत 4 मई से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। कानन में वन्य प्राणी चिकित्सक उसका निरंतर उपचार कर रहे थे। शावक की उम्र एक वर्ष थी। उपचार के दौरान आज, मंगलवार को दोपहर 1.50 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
कानन प्रबंधन ने बताया कि बाघिन का शव विच्छेदन आज ही अपरान्ह 4.00 बजे जिले में गठित समिति के पशु चिकित्सकों द्वारा किया गया। शव विच्छेदन के दौरान क्षेत्र संचालक (वन्य प्राणी) बिलासपुर वृत एवं अधीक्षक व परिक्षेत्र अधिकारी कानन पेंडारी जू उपस्थित रहे।
चिकित्सकों ने बाघिन रश्मि की मौत का कारण रीनल फेल्योर बताया है । देर शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।