बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर ; एक महिला सहित 2 की मौत, एक घायल…

बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर ; एक महिला सहित 2 की मौत, एक घायल…

बिलासपुर के निकट कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में प्रमुख मार्ग पर बुधवार की सुबह एक कार और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे . इस हादसे में एक ग्रामीण महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल बाइक चालक बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया है . पुलिस ने कार में सवार युवक-युवती को लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन के जुर्म में हिरासत में ले लिया है . आगे की कार्यवाही जारी है .
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बिलासपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर ग्राम नेवरा के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई . कार बिलासपुर से कोटा की तरफ जा रही थी जबकि बाइक में एक महिला व अन्य दो ग्रामीण कोटा की तरफ से बिलासपुर की ओर आ रहे थे . कार में एक युवक व युवती सवार थे .
थाना प्रभारी के अनुसार आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे . इस हादसे में जैता यादव पिता नंद राम यादव उम्र 53 वर्ष ग्राम पत्थर्रा और श्रीमती सुकवारा केवट पति राजा राम उम्र 63 वर्ष ग्राम खरगहनी की मौके पर ही मौत हो गई . बाइक चालक तुलसी राम यादव पिता रामभरोस उम्र 32 वर्ष ग्राम खरगहनी गंभीर रूप से घायल है . उसे तत्काल गनियारी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है .
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर रही है . कोटा पुलिस ने कार में सवार एक युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त कार युवती चला रही थी . पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है . वाहन चालक पर धारा 304 (लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन) के तहत जुर्म दर्ज किया जायेगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *