सिक्के, बैंक नोट एवं अन्य संग्रहित वस्तुओं की प्रदर्शनी बिलासपुर में…

सिक्के, बैंक नोट एवं अन्य संग्रहित वस्तुओं की प्रदर्शनी बिलासपुर में…

बिलासपुर । छब्बीस सौ साल पहले यानि जब से सिक्के चलन में आएं, तब से लेकर अब तक के दुर्लभ सिक्के, नोटों की प्रदर्शनी बिलासपुर में लगाई जाएगी।
गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कॉइन वर्ल्ड नागपुर के पीयूष अग्रवाल और न्यूमिस्मेटिक सोसायटी के सचिव प्रमोद गोन्डे ने बताया कि कॉइन वर्ल्ड नागपुर और न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी ऑफ बिलासपुर के सहयोग से तीन दिवसीय सिक्का एवम बैंक नोट की प्रदर्शनी हॉटल सेंट्रल प्वाइंट के अभिनंदन हॉल में 19,20,21 अगस्त 2022 को सुबह 11बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित करने जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पालिक निगम, बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव के करकमलों द्वारा 19 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे सम्पन्न होगा।इस प्रदर्शनी में न्यूमिस्मेटिक सोसाइटी ऑफ बिलासपुर के सदस्य सिक्का एवम बैंक नोट के अपने संग्रह को प्रदर्शित करेंगे। बिलासपुर में इस तरह की प्रदर्शनी का यह दूसरा मौका है। इसके पहले 2009 में प्रदर्शनी लगाई गई थी।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क होगा। तीन दिन की इस प्रदर्शनी में देश के अलग अलग राज्यों के करीब 25 व्यवसायी भी आएंगे जो दुर्लभ चीजों की बिक्री और खरीदी भी करेंगे। दुर्लभ चीजों की उनके द्वारा जानकारी भी दी जाएगी। यहां एक पैसे से लेकर एक हज़ार रुपए तक के दुर्लभ सिक्के जिसमे सोने के सिक्के,फैंसी नंबर वाले ,नारी,फसल, महापुरुषों सहित अन्य अवसरों पर जारी होने वाले नोट और सिक्के शामिल रहेंगे। सभी नोट और सिक्कों को केटेगरी वाइस प्रदर्शित किया जाएगा। नोटबन्दी के नोट भी इसमें शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में कॉइन वर्ल्ड नागपुर के पियूष अग्रवाल, कोलकाता के रवि सेवक, बिलासपुर मुद्रा परिषद के अतुल जैन, अलोक कांत चौधरी, प्रमोद गोंडे,अशोक सरावगी, अनुप गुप्ता, पार्थ सारथी बोस जुटे हुए है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *